मनोरंजन

Jaya Bachchan get angry on hearing Amitabh bachchan name again clash with jagdeep dhankhar know the reason

Jaya Bachchan Angry: एक्ट्रेस और पॉलीटिशियन जया बच्चन अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. बीते कुछ समय से संसद में दिए अपने बयानों की वजह से हर जगह छाई हुई हैं. हाल ही में राज्यसभा में जया बच्चन तो श्रीमति जया अमिताभ बच्चन कहे जाने पर व भड़क गई थीं. अमिताभ बच्चन का नाम उनके नाम के साथ जोड़े जाने पर जया से इस बारे में कहा भी था. अब एक बार फिर अमिताभ बच्चन का नाम सुनकर जया बच्च भड़क गई हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों जया बच्चन हर बार अमिताभ बच्चन का नाम लिए जाने पर गुस्से से आग बबूला हो जाती हैं.

जया बच्चन और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के बीच नोक-झोक हो गई. जगदीप धनखड़ इस हफ्ते में दो बार उन्हें जया अमिताभ बच्चन के नाम से संबोधित कर चुके थे. आज 9 अगस्त को भी उन्होंने जया बच्चन को इसी नाम से संबोधित किया. जिसके बाद वो भड़क गईं और उन्होंने कहा- ‘मैं एक कलाकार हूं. मैं शारीरिक भाषा और भाव समझती हूं. लेकिन आपका लहजा सही नहीं है. हम आपके सहकर्मी हैं लेकिन आपका लहजा अस्वीकार्य है.’

क्यों आग बबूला होती हैं जया
जब पहली बार जया बच्चन को जया अमिताभ बच्चन के नाम से संबोधित किया गया था तो उन्होंने कहा था- ‘ये जो है कुछ नया शुरू हुआ है कि महिलाएं जो हैं वो अपने पति के नाम से जानी जाएं। उनका कोई अस्तित्व ही नहीं हैं। उनकी कोई उपलब्धि नहीं है अपने में.’ महिलाओं को उनके पति के नाम से पुकारे जाने पर जया बच्चन गुस्सा हो जाती हैं. उनका कहना है कि महिलाओं की अपनी पहचान है तो उन्हें उसी से जाना जाए.

दूसरी बार कही थी ये बात
जगदीप धनखड़ ने कुछ समय पहले एक बार फिर जया बच्चन को उनके पति का नाम जोड़कर बुलाया था. इस पर उन्होंने कहा था-सर आपको अमिताभ का मतलब पता है?’ तो सभापति ने कहा कि, ‘माननीय सदस्यगण, जो नाम इलेक्शन सर्टिफिकेट में आता है और जो यहां जमा किया जाता है, उसके अंदर बदलाव की प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया का लाभ मैंने खुद उठाया था 1989 में. वो बदलाव की प्रक्रिया हमने हर मेंबर को बताई है’. इस पर जया ने कहा था- ‘नहीं सर, मुझे अपने नाम और अपने पति, दोनों पर बहुत गर्व है. मुझे अपने पति की उपलब्धियों पर भी काफी गर्व है. उनके नाम का मतलब है कि ऐसी आभा जो मिट नहीं सकती. मैं बहुत खुश हूं’.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button