टेक्नोलॉजी

Is Amazon Selling buffalo Social media Viral Advertisement Know the weird detail here

Is Amazon Selling Buffalo? हम अक्सर कुछ न कुछ अजीबोगरीब चीजें देखते ही रहते हैं. लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो बिलकुल चौंका कर रख देती है. ऐसा ही कुछ सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला. दरअसल, इंस्टाग्राम पर अमेजन का ऐड देखने को मिला, जिसमें एक भैंस दिखाई दे रही थी. इस ऐड को देखने के बाद ऐसा लगा कि अमेजन पर भैंस की ब्रिकी हो रही है क्योंकि जब इस पेज को खोलते हैं तो Shop Now लिखा आता है. इंस्टाग्राम की स्टोरी पर अमेजन की ओर से इसे शेयर किया गया है. 

क्या है पूरा मामला?

ई- कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर घर से लेकर बाहर तक हर जरूरत का सामान मिल जाता है, लेकिन क्या हो अगर आप सोचने लगे कि अमेजन पर अब भैंस भी बिक रही है. अमेजन का ये ऐड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें भैंस दिखाई दे रही जो कि एक मैट पर खड़ी है. पहली नजर में आपको ऐड देखते ही यही लगेगा कि शायद यहां भैंस की बिक्री हो रही है, मगर ऐसा नहीं है. असल में यहां भैंस की नहीं बल्कि मैट की बिक्री हो रही है. 

अरे ये क्या...अमेजन पर 4 हजार रुपये में बिक रही भैंस? क्यों वायरल हो रहा ये ऐड

अमेजन पर भैंस नहीं बल्कि बिक रही मैट 

अमेजन के इस ऐड को ध्यान से देखने पर आपको एक मैट दिखाई देगी, जिस पर भैंस खड़ी हुई है. अमेजन पर इसका दाम 3 हजार 899 रुपये लिखा हुआ है. पहली नजर में आपको यही लगेगा कि भैंस को इतनी कीमत पर बेचा जा रहा है, लेकिन ये भैंस की नहीं बल्कि मैट की कीमत है जो अमेजन पर 4 हजार रुपये के करीब बिक रही है. पहले तो आपको कुछ समझ नहीं आएगा, लेकिन जब आप डिस्क्रिप्शन देखेंगे तो आपको ये पूरा खेल समझ आ जाएगा. अमेजन पर यह मैट 61 फीसदी डिस्काउंट के साथ 3 हजार 899 रुपये की बिक रही है. इस मैट की लंबाई 8 फीट 5 इंच है, जो कि गाय के लिए बनी हुई है. 

यह भी पढ़ें:-

क्या वाकई आपका डेटा है सुरक्षित? एलन मस्क के दावे पर WhatsApp चीफ ने दिया जवाब 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button