विश्व

Is Iraqi refugee Salwan Momika dead who burnt Quran many times

Salwan Momika News: कुरान की प्रतियां कई बार जलाने वाले इराकी शरणार्थी सलवान मोमिका की मौत की खबर है. ऐसा बताया गया कि नॉर्वे में उन्हें मृत पाया गया है. मंगलवार (दो अप्रैल, 2024) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ रिपोर्ट्स आईं, जिनमें दावा किया गया कि वह नॉर्वे में मृत मिले हैं. हालांकि, इस बारे में फिलहाल किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. 

इस बीच, @AzzatAlsaalem नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट में दावा किया गया, “सलवान मोमिका जिंदा है.” इस बीच, @ImtiazMadmood की ओर से भी एक्स पर बताया गया- मेरा अंदाजा सही था और वह साबित भी हुआ. लोगों को अप्रैल फूल बनाया गया है. नॉरवे की पुलिस ने कहा कि अफवाह है कि सलवान मोमिका मृत पाया गया है लेकिन यह बात गलत है.

स्वीडन छोड़ 27 मार्च को पहुंचे थे नॉर्वे 

सलवान मोमिका हाल ही में स्वीडन से निकल गए थे और उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर अपडेट भी दिया था. 27 मार्च, 2024 को किए एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा था- आज मैंने स्वीडन छोड़ दिया और मैं नॉर्वे में वहां के अधिकारियों के संरक्षण में हूं.

एक्स पोस्ट में आगे लिखा गया था, “मैंने नॉर्वे में शरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आवेदन किया क्योंकि स्वीडन दार्शनिकों और विचारकों के लिए शरण स्वीकार नहीं करता है, बल्कि केवल आतंकियों के लिए शरण स्वीकार करता है. स्वीडिश लोगों के प्रति मेरा प्यार और सम्मान वैसा ही रहेगा लेकिन स्वीडिश अधिकारियों की ओर से मुझ पर जो उत्पीड़न किया गया, वह स्वीडन का प्रतिनिधित्व नहीं करता है.”

बोले थे सलवान मोमिका- संघर्ष जारी रखूंगा

सोशल मीडिया पर ईराकी शरणार्थी ने आगे लिखा था- मैं इस्लामिक विचारधारा के खिलाफ संघर्ष जारी रखूंगा. मैंने जब से इस्लाम के खिलाफ संघर्ष शुरू किया है तब से मैंने इसकी कीमत चुकाई है और चुकाऊंगा. मैं इसके लिए तैयार हूं, चाहे जो भी कीमत हो.  

कुरान को मानते हैं इंसानियत के लिए बड़ा खतरा!

सलवान मोमिका को कुरान का बड़ा आलोचक माना जाता है. वह स्वीडन में कई बार इस्लाम के सबसे पवित्र धार्मिक ग्रंथ कुरान की प्रतियों को जला चुके थे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इससे जुड़े उनके कई वीडियो भी पूर्व में सामने आ चुके हैं. उनका मानना है, “कुरान इंसानियत के लिए बड़ा खतरा है.”

यह भी पढ़िएः अरविंद केजरीवाल पर एक्शन के बीच केंद्र सरकार के कामकाज पर कैसा है दिल्ली वालों का रिएक्शन? चौंका देंगे सर्वे के नतीजे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button