Ishan Kishan Opt Out Of South Africa Test Series Due To Mental Fatigue And Constant Traveling

Ishan Kishan Break From Cricket: BCCI ने बीते रविवार (17 दिसंबर) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को ब्रेक देने और उनकी जगह केएस भरत को स्क्वाड में शामिल करने की जानकारी दी. BCCI ने यह भी बताया कि ईशान किशन ने निजी कारणों से इस सीरीज से ब्रेक मांगा था. हालांकि अब एक रिपोर्ट में ईशान किशन के इस फैसले का एक बड़ा कारण भी सामने आया है.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि ईशान किशन ने टीम मैनजमेंट को बताया था कि वह मानिसक थकावट महसूस कर रहे हैं और कुछ वक्त के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं. हर कोई उनकी बात से राजी भी हुआ था.
क्या है मानसिक थकावट का कारण?
यहां ईशान किशन के मानसिक थकावट का कारण समझें तो पूरा मसला साफ हो जाता है. दरअसल, ईशान पिछले एक साल से टीम इंडिया की लगभग हर स्क्वाड का हिस्सा रहे हैं. भारत में भी और भारत के बाहर भी वह लगातार टीम के साथ ट्रेवल करते रहे. इस दौरान मैच प्रैक्टिस हो और अभ्यास सत्र हो या प्लेइंग-11 में मौका मिलने की बारी हो, वह हर वक्त तैयार रहे. लेकिन उन्हें इस दौरान केवल तभी मौका मिला जब टीम से एक या दो खिलाड़ी किसी कारण से बाहर रहे. ऐसे में हर बार मैच के लिए तैयारी और फिर बेंच पर बैठे रहना भी एक मानसिक थकावट की वजह बन सकता है.
दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में भी तय था बेंच पर बैठना
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें मौका मिलने की संभावना न के बराबर ही थी. ऐसे में इस बार भी वह पूरी तैयारी के साथ केवल बेंच पर ही बैठे रहते. संभवतः यही कारण है कि ईशान ने इस टेस्ट सीरीज से ब्रेक देने के लिए BCCI से रिक्वेस्ट की थी.
यह भी पढ़ें…