Delhi Capitals Full Squad After WPL Auction 2024 Bought Australian Allrounder Annabel Sutherland For 2 Crore

Delhi Capitals: वूमेन्स प्रीमियर लीग यानी डब्लूपीएल 2024 के लिए आज यानी 9 दिसंबर को ऑक्शन का आयोजन किया गया था. यह इस महिला क्रिकेट लीग का पहला मिनी ऑक्शन है, और इस ऑक्शन में दिल्ली की कैपिटल्स ने कुल 2 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च किए, और सिर्फ तीन नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया गया.
दिल्ली ने सिर्फ एक खिलाड़ी पर खर्च किए 2 करोड़
इस ऑक्शन की शुरुआत में ही दिल्ली की टीम को एक ऐसी खिलाड़ी मिली, जिसके लिए उन्होंने 2 करोड़ रुपये खर्च कर दिए, और उसके बाद उनके पर्स में सिर्फ 25 लाख रुपये ही बचे थे, लेकिन शायद दिल्ली की टीम को अगले साल होने वाले डब्लूपीएल सीज़न के लिए सिर्फ एक ही मुख्य खिलाड़ी की जरूरत थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर खिलाड़ी एनाबेल सदरलैंड को 2 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.
ऑस्ट्रेलिया की इस 22 साल की ऑलराउंडर खिलाड़ी एनाबेल सदरलैंड के पीछे दिल्ली और मुंबई की टीम शुरू से पड़ी हुई थी. मुंबई की टीम ने 1.90 करोड़ रुपये तक इस खिलाड़ी का पीछा नहीं छोड़ा, लेकिन दिल्ली की टीम ने इस खिलाड़ी पर बोली लगाने की शुरुआत की थी, और अंत करके उन्हें 2 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड
इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने एक विकटकीपर बल्लेबाज अपर्णा मोंडल को भी खरीदा है. इस खिलाड़ी का बेस प्राइज 10 लाख रुपये था, और दिल्ली ने उन्हें 10 लाख रुपये में ही खरीदा लिया. इसके अलावा अश्विनी कुमारी नाम की एक ऑलराउंडर खिलाड़ी को दिल्ली ने बेस प्राइज 10 लाख रुपये में खरीदा लिया है.
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड: एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, मारिज़ैन कप्प, मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, तितास साधु, एनाबेल सदरलैंड, अपर्णा मंडल , अश्वनी कुमारी