विश्व

Israel Airports Authority Receive Plane Crash Photo Sent By Traveller Travel From Ben Gurion Airport

Israel Fake Plane Crash: इजरायल एयरपोर्ट पर एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद तुर्की जाने वाली एक फ्लाइट वापस से एयरपोर्ट लौट आई. इसकी वजह ये रही कि कुछ पैसेंजर के फोन पर प्लेन क्रैश की फोटो भेज दी गई थी, जिससे घबराहट फैल गई थी.

इस बात की जानकारी इजरायल एयरपोर्ट अथॉरिटी (IAA) की ओर से दी गई. बताया गया कि तस्वीरें भेजने में कई पैसेंजर शामिल थे. पुलिस ने बाद में कहा कि इस सिलसिले में नौ यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है. इजरायल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने वायरल फोटो की जानकारी मिलने के बाद आरोपी पैसेंजर को फ्लाइट से नीचे उतार दिया. उसके बाद प्लेन की अच्छे से जांच पड़ताल करने के बाद दोबारा उड़ान भरने की अनुमति दी गई. 

Apple की AirDrop के मदद से भेजा गया

इजरायल एयरपोर्ट अथॉरिटी (IAA) के बयान में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कितने लोगों को तस्वीरें मिलीं. कुछ रिपोर्टों ने बताया गया कि फोटो को Apple की AirDrop सेवा की मदद से वायरल किया गया था, जो मशीनों पर फ़ाइल-शेयरिंग को पास में भेजने के लिए सक्षम बनाता है. पुलिस के अनुसार, उत्तरी इजरायल के एक गांव के नौ लोगों को तस्वीरें भेजने के संदेह में हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिए ले जाया गया. इसकी गिनती एक हमले को अंजाम देने के लिए खतरे के रूप में की जा सकती है.

news reels

प्लेन में 160 यात्री सवार थे

पुलिस के बयान में कहा गया है कि सभी संदिग्धों की उम्र 18 साल के आसपास है. उन पर झूठी सूचना फैलाने का संदेह है, जिससे जनता में भय और दहशत फैल गई. स्थानीय समाचार साइट के अनुसार, उड़ान तुर्की एयरलाइंस की सहायक कंपनी अनादोलू जेट की ओर से संचालित की गई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि बोइंग 737 में 160 यात्री सवार थे.

ये भी पढ़ें:Pitbull Attack in US: अमेरिका में पिटबुल कुत्तों ने 11 साल के बच्चे पर किया जानलेवा हमला, सिर की खाल और एक कान काटा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button