Sanam Teri Kasam Re-Release Advance Booking Harshvardhan Rane and Mawra Hocane love story sells 20000 tickets for day 1

Sanam Teri Kasam Advance Booking: मावरा होकेन और हर्षवर्धन राणे की फिल्म सनम तेरी कसम थिएटर में वापसी कर रही है. फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हो रही है. ये रोमांटिक ड्रामा जब रिलीज हुई थी तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. लेकिन अब एक बार फिर फिल्म रिलीज होने जा रही है. फिल्म की री-रिलीज की एडवांस बुकिंग जबरदस्त तरीके से हो रही है.
सनम तेरी कसम की एडवांस बुकिंग
राधिका राव और विनय सप्रू ने मिलकर इसे डायरेक्ट किया था. सनम तेरी कसम एडवांस बुकिंग में शानदार परफॉर्म कर रही है. फिल्म की री-रिलीज अब कुछ ही घंटे बचे हैं. हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन की प्री-सेल में 20,000 टिकटें बेच ली हैं.
सनम तेरी कसम की टिकट सेल्स देखते हुए इस बार फिल्म के अच्छा कमाई करने की उम्मीदें हैं.
इस बार फिल्म को अच्छा वर्ड-ऑफ-माउथ के आधार पर ज्यादा दर्शक मिलने की भी उम्मीद है. ये वर्ड ऑफ माउथ ओरिजनल रिलीज के दौरान नहीं मिली थी.
एडवांस बुकिंग के आधार पर फिल्म के 2 करोड़ रुपये की ओपनिंग करने की उम्मीदें हैं. ओरिजनल रिलीज के दौरान फिल्म ने 1 करोड़ रुपये की कमाई की थी. बता दें कि 7 फरवरी को जुनैद खान और खुशी कपूर की लवयापा और हिमेश रेशमिया की बैडएस रविकुमार भी रिलीज हो रही हैं.
सनम तेरी कसम की बात करें तो ये फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 34 मिनट है. फिल्म में मावरा और हर्षवर्धन की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली थी.
मावरा होकेन की शादी की फोटोज वायरल
मालूम हो कि मावरा होकेन पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं. मावरा ने 5 फरवरी 2025 को पाकिस्तानी एक्टर अमीर गिलानी के साथ निकाह किया है. दोनों की शादी की तस्वीरें वायरल हैं.
ये भी पढ़ें- Badass Ravi Kumar: कितना है ‘बैडएस रवि कुमार’ का रनटाइन? फिल्म की कास्ट से लेकर बजट और एडवांस बुकिंग तक सब जानें यहां