Israel Iran War israel embassy security increase in delhi police barricaded closed road ann

Israel Iran War: दिल्ली में इजरायली दूतावास की सुरक्षा बढ़ाई गई है. अब्दुल कलाम रोड को बैरिकेट लगाकर बंद कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस गाड़ियों की सुरक्षा बढ़ाई गई है. सूत्रों के मुताबिक मीडिया को भी इजरायल एंबेसी की तरफ जाने की और वीडियोग्राफी करने की इजाजत नहीं दी जा रही है. इजरायल पर ईरान के हमले के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव का माहौल है. ऐसे में भारत में इजरायल एंबेसी पर किसी भी साजिश को रोकने के लिए दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
इन इलाकों में किसी तरह के प्रोटेस्ट ना हो उसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने इजरायल एंबेसी की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दिया और एंबेसी की तरफ जाने के रास्ते को बंद किया है. दिल्ली में मौजूद इजरायल एंबेसी के पास बीते कुछ साल में 2 बार संदिग्ध IED ब्लास्ट हो चुका है.
(ये डेवलपिंग स्टोरी है)