विश्व

Italy Pm Giorgia Meloni Breakup From Partner Andrea Giambruno After Comment On Rape

Italy PM Giorgia Meloni Breakup: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अपने पार्टनर एंड्रिया जियाम्ब्रुनो से अलग होने का फैसला किया है. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर यह जानकारी दी. उनके पार्टनर एंड्रिया जियाम्ब्रुनो एक पत्रकार हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रिया जियाम्ब्रुनो ने महिलाओं को लेकर एक टिप्पणी की थी, इस वजह से पीएम जॉर्जिया मेलोनी उनसे अलग हो गई.

इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने फेसबुक पर लिखा, “एंड्रिया जियाम्ब्रुनो के साथ मेरा रिश्ता यहीं समाप्त होता है. हमारा रिश्ता दस वर्षों तक चला, हमने जो समय साथ में बताए उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं. मुझे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण चीज मेरी बेटी (जिनेवरा) देने के लिए धन्यवाद. पिछले कुछ समय से हमारे रास्ते अलग हो गए., अब इसे स्वीकार करने का समय आ गया है. वे सभी जो मुझे कमजोर करने की आशा रखते थे, उन्हें कोई सफलता नहीं मिलेगी.”

एंड्रिया जियाम्ब्रुनो ने महिलाओं पर टिप्पणी की
पीएम जॉर्जिया के अनुसार एंड्रिया जियाम्ब्रुनो से अलग होने की वजह सेक्सिस्ट कमेंट है, उन्होंने यह कमेंट टीवी प्रसारण के दौरान किया था. एंड्रिया जियाम्ब्रुनो ने महिलाओं को लेकर कई बयान दिए हैं, जो वायरल हुए हैं. 

कुछ दिन पहले एंड्रिया जियाम्ब्रुनो अपने कार्यक्रम में एक महिला सहकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार करते नजर आए थे. साथ ही एक क्लिप में वह उस महिला से बदतमीजी से बात करते सुने गए थे.

रेप को लेकर दिया था बयान
 इससे पहले पीएम जॉर्जिया के पार्टनर रेप को लेकर दिए बयान के कारण भी सुर्खियों में रह चुके हैं. बीते महीने उन्होंने रेप केस पर बहस करते हुए कहा था कि डांस करने के दौरान आपको नशे में होने का पूरा हक है. उन्होंने एक रेप केस पर बात करते हुए पीड़िता को ही कटघरे में खड़ा कर दिया था.

हालांकि एंड्रिया जियाम्ब्रुनो के इस टिप्पणी से पीएम जॉर्जिया ने किनारा कर लिया था. उन्होंने कहा था कि कोई उन्हें उनके पार्टनर की ओर की गई टिप्पणियों से जज न करें.

ये भी पढ़ें:  Pakistani Public Reaction: पाकिस्तानी शख्स का बेतुका बयान, कहा- ‘अफगानिस्तान के आतंकवादी संगठन TTP को बनाने में इंडिया…’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button