मनोरंजन

Jaat Box Office Collection Day 13 sunny deol film nears on snter in 80 crore club on thirteenth day in india

Jaat Box Office Collection Day 13: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर स्लो हो गई है. हालांकि ‘केसरी 2’ की रिलीज के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही थी. अब ‘जाट’ को पर्दे पर आए 13 दिन हो गए हैं और ये अब भी बॉक्स ऑफिस पर हर रोज करोड़ का आंकड़ा पार कर रही है. गदर का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब ‘जाट’ 80 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘जाट’ ने पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर 61.65 करोड़ रुपए कमाए थे. नवें दिन फिल्म ने 4 करोड़, 10वें दिन 3.75 करोड़ और 11वें दिन 5 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. 12वें दिन भी ‘जाट’ 1.85 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब हुई. वहीं अब 13वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं.

‘जाट’ के 13वें दिन का कलेक्शन
‘जाट’ ने रिलीज के 13वें दिन अब तक (रात 9 बजे तक) 1.31 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब फिल्म का कुल कलेक्शन 77.56 करोड़ रुपए हो गया है.


















दिन कलेक्शन
दिन 1 ₹ 9.5 करोड़
दिन 2 ₹ 7 करोड़
दिन 3  ₹ 9.75 करोड़
दिन 4 ₹ 14 करोड़
दिन 5  ₹ 7.25 करोड़
दिन 6  ₹ 6 करोड़
दिन 7  ₹ 4 करोड़
दिन 8  ₹ 4.15 करोड़
दिन 9  ₹ 4 करोड़
दिन 10 ₹ 3.75 करोड़
दिन 11  ₹ 5 करोड़
दिन 12 ₹ 1.85 करोड़
दिन 13  ₹ 1.31 करोड़**
कुल ₹ 77.56 करोड़

सनी देओल के करियर की दूसरी बड़ी फिल्म बनी ‘जाट’
‘जाट’ पहले ही गदर के लाइफटाइम कलेक्शन को मात देकर सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को माइथ्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में रणदीप हुड्डा ने अपने विलेन अवतार से सभी को इंप्रेस कर दिया है.

इन फिल्मों में दिखेंगे सनी देओल
सनी देओल ‘जाट’ के बाद कई शानदार फिल्मों में नजर आएंगे. वे पहले ही ‘जाट 2’ की अनाउंसमेंट कर चुके हैं. अब उनके पास पाइपलाइन में बॉर्डर 2, लाहौर 1947 और नितेश तिवारी की रामायण जैसी फिल्में हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button