Jackie Shroff Will Be Seen In Rajinikanth Jailer Actor First Look Out See Here

Jackie Shroff First Look: सुपस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) बहुत जल्द अपनी नई फिल्म जेलर (Jailer) में नजर आएंगे. इसे साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है. अब जेलर फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इसकी स्टारकास्ट में बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) भी शामिल हो चुके हैं और उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है, जिसमें वह खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं.
जेलर फिल्म से सामने आया जैकी श्रॉफ का फर्स्ट लुक
सन पिक्चर्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जैकी श्रॉफ का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है, जिसमें काफी इंटेंस अंदाज में दिख रहे हैं. उनके इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. इससे पहले जैकी श्रॉफ और रजनीकांत एक साथ Kochadaiiyaan (2014) और उत्तर दक्षिण (1987) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
Jackie Shroff from the sets of #Jailer 🔥
@rajinikanth @bindasbhidu @Nelsondilpkumar @anirudhofficial pic.twitter.com/O9ees6RuJt
— Sun Pictures (@sunpictures) February 5, 2023
एक्शन फिल्म है रजनीकांत की जेलर
रजनीकांत की ‘जेलर’ एक एक्शन फिल्म है, जिससे उनका लुक कुछ समय पहले शेयर किया गया था. इस फिल्म के डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार हैं. फिल्म में रजनीकांत और जैकी श्रॉफ के अलावा राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, योगी बाबू और मलयाली एक्टर विनायकन नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि मूवी जेलर में मोहनलाल और शिवा राजकुमार करते हुए दिखाई देंगे.
रजनीकांत 2 साल बाद कर रहे सिल्वर स्क्रीन पर वापसी
बताते चलें कि रजनीकांत (Rajinikanth) फिल्म जेलर से 2 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. पिछली बार वह साल 2021 में फिल्म Annaatthe में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने नयनतारा, कीर्ति सुरेश, प्रकाश राज जगपति बाबू और अन्य कई सितारों के साथ स्क्रीन शेयर किया था. फिल्म को क्रिटिक्स से बहुत निगेटिव रिव्यूज मिले थे. इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर दिया था. वहीं, जैकी श्रॉफ ‘फोन भूत’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे स्टार्स के साथ काम किया था.
यह भी पढ़ें-आदिल बोले- ‘हमेशा राखी के साथ हूं…’ सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई लताड़, निब्बा-निब्बी बनना बंद करो