भारत

Jagadish Shettar Says Happily Accept This On Nominated As Council Member For Legislative Council Of Karnataka

Legislative Council Of Karnataka By-Election: कर्नाटक विधान परिषद के उपचुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार बनाए गए पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने पार्टी आलाकमान समेत राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के प्रति आभार जताया है. 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले जगदीश शेट्टार बीजेपी में थे, लेकिन टिकट न मिलने पर वह कांग्रेस में आ गए थे. उन्होंने हुबली धारवाड़ से चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे. जगदीश शेट्टार के अलावा कांग्रेस ने तिप्पनप्पा कामाकनूर और एनएस बोसेराजू को भी उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने इस बारे में सोमवार (19 जून) को बयान जारी किया था.

कांग्रेस आलाकमान के प्रति जगदीश शेट्टार ने जताया आभार 

विधान परिषद के उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाए गए जगदीश शेट्टार ने मंगलवार (20 जून) को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ”मुझे जिम्मेदारी दी गई है, मुझे कर्नाटक विधान परिषद के लिए एक परिषद सदस्य के रूप में नॉमिनेट किया गया है. मैं इसे खुशी से स्वीकार करता हूं.”

शेट्टार ने आगे कहा, ”मैं कांग्रेस नेताओं, आलाकमान सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी, प्रियंका गांधी जी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल जी, रणदीप सुरजेवाला का बेहद शुक्रगुजार हूं. मैं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का भी आभार जताता हूं.”

विधान परिषद की 3 सीटों पर होना है उपचुनाव

बता दें कर्नाटक विधान परिषद की 3 सीटों के लिए उपचुनाव होना है. उपचुनाव इसी महीने 30 जून को होगा. बाबूराव चिंचनसुर, आर शंकर और लक्ष्मण सावदी के इस्तीफे के कारण ये सीटें रिक्त हुईं. इन नेताओं ने विधानसभा चुनाव लड़ा था. इनमें से केवल लक्ष्मण सावदी ने अथानी सीट से चुनाव जीता था. महीने के आखिर में होने वाले विधान परिषद के इस उपचुनाव में विधानसभा के सदस्य हिस्सा लेंगे. 

यह भी पढ़ें- Opposition Meeting: ‘कांग्रेस से सभी पार्टियां ये सवाल पूछेंगी कि…’, अरविंद केजरीवाल ने बैठक से पहले क्या कुछ कहा?



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button