Jai Santoshi Maa movie collected only 56 rupees on first day and then gave a tough competition to Sholay

Jai Santoshi Maa Box Office Collection: बॉलीवुड में आज के दौर में सैकड़ों करोड़ के बजट में बनने वाली फिल्में भी हैं और सैकड़ों करोड़ कमाने वाली फिल्में भी हैं. कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जो भारी भरकम बजट में बनती हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों के मेकर्स के हाथ में कुछ भी नहीं आ पाता. हम आज आपको एक ऐसी ही चमत्कारी कही जाने वाली फिल्म के बारे में बताएंगे जो रिलीज होने के पहले दिन फ्लॉप कही गई थी. लेकिन इसके बाद इसने शोले जैसी बंपर हिट को टक्कर देकर करोड़ों की कमाई की थी.
पहले दिन कितनी हुई थी ‘जय संतोषी मां’ की कमाई
दरअसल आज हम बात कर रहे हैं साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म जय संतोषी मां की. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन मुंबई में महज 56 रुपये की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे दिन भी यही हाल रहा और तीसरे दिन ये फिल्म महज सौ रुपये की कमाई कर पाई थी. उस वक्त इस फिल्म को फ्लॉप घोषित कर दिया गया था.
तीस लाख के बजट में बनी थी फिल्म
हालांकि इसके बाद लोगों ने जब इस फिल्म को देखा और हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी तो फिल्म की कमाई ने भी रफ्तार पकड़ ली. खास बात ये कि तीस लाख रुपये के भारी बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत से कई गुना ज्यादा की कमाई कर डाली थी. इस फिल्म ने पांच करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी.
50 हफ्तों तक थिएटर्स में चली थी ‘जय संतोषी मां’
माउथ पब्लिसिटी का इस फिल्म को ऐसा फायदा मिला कि कुछ ही वक्त में ये फिल्म बेहद पॉपुलर हो गई. ये फिल्म लगातार 50 हफ्तों तक सिनेमाघरों पर दिखाई जाती रही थी. हालांकि इस फिल्म को लेकर मेकर्स को कुछ खास फायदा नहीं हुआ था. दरअसल कोई डिस्ट्रीब्यूटर इसे खरीदने को ही तैयार नहीं था.
फिल्म को लेकर हुआ ये विवाद
बाद में इस फिल्म के साथ विवाद भी जुड़ा और फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स खरीदने वाले केदारनाथ अग्रवाल ने अपने भाई पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के बंपर हिट होने के बावजूद उन्हें इससे एक पैसा नहीं मिल पाया था. धीरे-धीरे सफलता की रफ्तार पकड़ने वाली इस फिल्म ने बाद में रिलीज हुई अमिताभ और धर्मेंद्र की फिल्म शोले को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी टक्कर दी थी.
ये भी पढ़ें-
इस वजह से ‘सुल्तान’ से आउट हुई थीं मृणाल ठाकुर, सलमान खान ने नेशनल टीवी पर खोला था राज