उत्तर प्रदेशभारत

Jalaun: लुटेरी दुल्हन! 70 हजार लेकर की शादी, सुहागरात वाले दिन नकदी जेवरात लेकर फरार | jalaun bride runs away from in-laws house with jewelry and cash after marriage stwas

जालौन जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सुहागरात के दिन दुल्हन अपने पति और ससुरालीजनों को चकमा देकर रात के वक्त जेवरात और रुपए लेकर भाग गई. इस घटना के बारे में सुबह तब जानकारी हुई, जब दूल्हा और उसके घर वाले सोकर उठे. दुल्हन को घर से गायब देखा तो पूरे ससुराल में हड़कंप मच गया. लड़के वाले इसकी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने पूरी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए शादी कराने वाले पक्ष को कोतवाली बुलाकर मामले की जांच शुरू कर दी, जिससे घटना की हकीकत सामने आ सके.

पूरा मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर के मुहल्ला खंडेराव का है. यहां के रहने वाले अमन प्रजापति पुत्र देव कुमार प्रजापति की शादी गोरखपुर की रहने वाली पूजा नाम की युवती से कुदारी ग्राम के रहने वाले लाखन सिंह और कोंच के रहने वाले चरण सिंह ने 70 हजार रूपए लेकर होलिका दहन के दिन जालौन नगर में बने छठी माता मंदिर से कराई थी. शादी होने के बाद अमन अपनी पत्नी पूजा को लेकर घर पहुंचा, जहां सारे रस्मों-रीत निभाए गए. रविवार रात को सुहागरात के वक्त जब पूरा घर सो गया, उसी वक्त दुल्हन पूजा ने घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और घर में रखी नकदी को पार कर दिया और रात में ही सभी को सोते छोड़कर जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई.

जेवरात और नकदी लेकर हुई फरार

सोमवार को जब अमन और उसके परिवार के लोग सोकर उठे तो उन्होंने नई नवेली दुल्हन पूजा को घर से गायब देखा. परिजनों ने उसे यहां-वहां खोजना शुरू किया, लेकिन दुल्हन पूजा कहीं नहीं मिली. इतना ही नहीं जब परिवार के लोग अंदर आए तो उन्होंने घर में रखे जेवरात और नकदी गायब दिखी तो उन्हें शक हुआ, जिसके बाद वह इस मामले की शिकायत लेकर जालौन कोतवाली पहुंचे, जहां शादी करने वाले अमन प्रजापति ने घटना के बारे में पुलिस को अवगत कराया. साथ ही कहा कि उसकी शादी रविवार को हुई, लेकिन रात के वक्त उसकी पत्नी जेवरात लेकर फरार हो गई.

70 हजार रुपए देकर हुई थी शादी

इस मामले में अमन की मां सरस्वती ने बताया कि कुदारी के रहने वाले लखन सिंह और कोंच के रहने वाले चरण सिंह बाहर से लड़कियों को लाकर शादी कराते हैं. उसने भी अपने बेटे की शादी कराने की दोनों लोगों से बात की थी, जिसके एवज में दोनों लोगों ने 70 हजार रूपए में शादी कराने की बात कहीं थी, जिस पर शादी के पहले 50 हजार रूपए और शादी होने के दौरान 20 हजार रुपए लेकर नगर के छठी मंदिर पर बेटे की शादी कराई, जिसके बाद दुल्हन को लेकर घर के देवी-देवताओं की पूजा कराई, लेकिन रात के वक्त जब सभी लोग सो रहे थे, तभी नई नवेली दुल्हन पूजा घर से जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई.

दूल्हे के परिवार ने थाने में की शिकायत

दुल्हन की मां सरस्वती ने बताया कि दुल्हन को भगाने में दोनों लोगों की ही योजना थी. इन्होंने ही पूजा को पांच हजार रुपए दिए थे. इसके बाद रात में दुल्हन चकमा देकर फरार हो गई. मां-बेटे ने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस को शिकायत की. साथ ही दोनों लोगों से रुपए और जेवरात दिलाने की मांग की. वहीं इस मामले में जालौन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. साथ ही शिकायत पर शादी करने वाले दोनों लोगों को कोतवाली बुलाकर मामले की जांच की जा रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button