भारत

Jammu Kashmir A Terrorist Killed In Kupwara In Indian Army And Police Joint Search Operation

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में रविवार (6 अगस्त) को सेना और पुलिस ने ज्वाइट ऑपरेशन में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को मार गिराया. सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर के अमरोही इलाके में एलओसी पर एक आतंकवादी को मार गिराया गया. सेना ने आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया. सेना और पुलिस का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.

सूत्रों ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि दूसरा झाड़ियों में छिपा हुआ रुक-रुक कर गोलीबारी कर रहा है. मारे गए अज्ञात आतंकवादी का शव और आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद कर लिया गया है. सूत्रों ने कहा, कि दूसरे आतंकवादी को मार गिराने का अभियान अभी भी जारी है.

कुलगाम में तीन जवान शहीद
शनिवार को कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए थे. आतंकी संगठन पीएएफएफ ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए इसे अनुच्छेद 370 खत्म करने का बदला बताया है. सेना को कुलगाम जिले के हलान वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस के साथ ज्वॉइंट सर्च अभियान चलाया गया.  अभियान के दौरान शुक्रवार को आतंकियों से जवानों की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 3 जवान घायल हुए थे. उनकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.

आतंकियों के मददगार समेत 4 गिरफ्तार
वहीं, शनिवार को जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादी संगठन के मददगार समेत चार लोगों पर जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया. पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि सक्षम प्राधिकार से औपचारिक हिरासत आदेशों के अनुसार उन्हें जम्मू की कोट-बलवाल जेल और श्रीनगर की केंद्रीय जेल में रखा गया. उन्होंने बताया कि जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है उनमें खुर्शीद अहमद डार उर्फ शोला और रियाज अहमद राठेर शामिल हैं और दोनों नसरूल्लाहपोरा के रहने वाले हैं. इन लोगों को मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि सोइबुग के वारसंगम के तौसीफ अहमद खांबे पर भी पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया. वह अंसार गजावत-उल हिंद नाम से एक आतंकवादी संगठन के लिए काम करता था. अधिकारी ने कहा कि राजौरी में लम्मदरहाल के रहने वाली शारदा बेगम को अपनी बेटी शाहीना अख्तर की शादी कर लोगों से ठगी के लिए पकड़ा गया. उन्होंने कहा, ‘अपनी मां और कुछ दलालों के साथ मिलकर उसने (अख्तर ने) इन व्यक्तियों के साथ शादी की और बाद में नकदी व सोना हड़प लिया.’ बडगाम जिले में इन मां-बेटी के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढ़ें:
Indigo फ्लाइट में क्यों टिशू पेपर से पसीना पोंछ रहे यात्री? कांग्रेस नेता ने बताई 90 मिनट की यात्रा की दर्द भरी कहानी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button