हत्या कर बाइक से बांधी लाश, फिर घुमाते रहे सड़क पर…अब नोएडा पुलिस ने लिया ये एक्शन | After murder dead body was tied to bike then kept roaming on road Now Noida Police took action stwtg


सीसीटीवी में कैद हुई थी वारदात.,
उत्तर प्रदेश के नोएडा में 20 जनवरी को 50 साल के ई-रिक्शा चालक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. फिर उसके शव को बाइक से बांधकर आरोपी युवक सड़क पर घूमते रहे. पुलिस ने तब दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि षड़यंत्र रचने वाले तीसरे आरोपी को 10 दिन बाद गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में नोएडा पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. तीन आरोपियों पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) लगाया जा रहा है.
इसको लेकर पहले ही पुलिस ने कोर्ट के सामने चार्जशीट दाखिल कर दी, जिसमें बताया गया कि मेंहदी हसन की हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई थी. इसमें दो युवकों की हत्या करने में प्रत्यक्ष भूमिका रही. जबकि एक अन्य को षड़यंत्र रचने का आरोपी माना गया है. मामला थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव का है.
चार्जशीट करीब 100 पेज की है. चार्जशीट दाखिल करने के बाद पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई कर रही है. पुरानी रंजिश में अनुज और नितिन ने 50 वर्षीय ई-रिक्शा चालक मेंहदी हसन की चाकूओं से गोदकर बरौला गांव में हत्या कर दी थी. घटना 20 जनवरी 2024 की है. हत्या के बाद दोनों आरोपी मेंहदी हसन को बाइक में बांधकर बरौला पुलिस चौकी पहुंच गए थे, जिन रास्तों से आरोपी गुजरे सभी सहम गए और पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी. कई थानों की फोर्स को तुंरत बरौला चौकी पर भेजा गया था. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी.
ये भी पढ़ें
मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों को लगी थी गोली
पुलिस ने इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अगले दिन सुबह जब पुलिस दोनों आरोपियों को कत्ल में इस्तेमाल को चाकू बरामद करने के लिए जा रही थी तभी दोनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ में गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हो गए. एक अन्य आरोपी को करीब दस दिन बाद पुलिस ने षड़यंत्र रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था.
2018 से थी रंजिश
साल 2018 में मेहंदी हसन ने अनुज के पिता को चाकू मारकर घायल कर दिया था. इसके बाद मेहंदी हसन के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज किया गया था. तब से अनुज मेहंदी हसन से रंजिश रखता था. कोर्ट में मेहंदी हसन और अनुज के बीच कई बार कहां सुनी हुई थी. इसी को लेकर दोनों में तनातनी चल रही थी. इसके बाद जनवरी में जब अनुज और उसके चचेरे भाई को मौका मिला तो दोनों ने मेहंदी हसन की चाकुओं से गोदकर हत्या कर डाली.