WTC Final 2023 Will Be Played With Kookaburra Ball India And Australia Decided Use The Australian Variant Of Red Ball

Australia vs India, WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम पहली बार इंग्लैंड में ड्यूक गेंद के बिना टेस्ट फॉर्मेट में मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच में होने वाले इस मैच में ड्यूक की जगह ऑस्ट्रेलियाई वैरिएंट की कूकाबुरा गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा.
साल 2021 में जब WTC के पहले संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला गया था तो उसमें भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने ड्यूक गेंद से खेला था. पिछले कुछ समय में काउंटी टीमों द्वारा ड्यूक गेंद की गुणवत्ता में गिरावट की कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमों ने ड्यूक की जगह पर कूकाबुरा गेंद से खेलने पर अपनी सहमति जताई है.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने एक बयान में इस बात का जिक्र भी किया है. पोंटिंग ने बताया कि आईसीसी की तरफ से WTC फाइनल के लिए ड्यूक की जगह पर कूकाबुरा गेंद के इस्तेमाल पर अपनी सहमति दे दी है.
यह मुकाबला भारतीय टॉप ऑर्डर बनाम ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक होगा
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी के इवेंट में इस ऐतिहासिक मुकाबले को लेकर कहा कि उनके अनुसार यह भारतीय टॉप ऑर्डर और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण के बीच होगा. अक्सर हम भारतीय स्पिनर और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के बीच मुकाबले को लेकर बात करते हैं. लेकिन यह सारी चीजें ओवल के हालात को देखते हुए अधिक मायने नहीं रखती.
पोंटिंग ने आगे ओवल के विकेट को लेकर कहा कि मैने जब वहां पर खेला तो पिच बल्लेबाजी के शुरुआती समय में काफी अच्छी खेलती है. इसके बाद जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, इस पर स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी मदद देखने को मिलती है.
यह भी पढ़ें…
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की लीग में शामिल हो चुके हैं शुभमन गिल, हुआ ये बड़ा दावा