मनोरंजन

Janhvi Kapoor Ulajh Actress revealed her first heartbreak Experience said but the same person came back | Janhvi Kapoor ने भी झेला है दिल टूटने का दर्द, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा, बोलीं

Janhvi Kapoor On Her Heart Break: दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर लगातार अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा रही हैं. हाल ही में जाह्नवी की राजकुमार राव के साथ शरण शर्मा निर्देशित ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ रिलीज हुई थी. इस फिल्में जाह्नवी की एक्टिंग की काफी सराहना की गई. वहीं अब एक्ट्रेस अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘उलझ’ की रिलीज की तैयारी कर रही हैं. इन सबके बीच हाल ही में एक इंटरव्य़ू में जाह्नवी ने अपने दिल टूटने के एक्सापीरियंस पर बात की.

जाह्नवी कपूर ने भी झेला है दिल टूटने का दर्द
हॉटरफ्लाई के साथ हाल ही में बातचीत के दौरान जाह्नवी कपूर ने खुलासा किया कि वह केवल एक बार दिल टूटने से गुजरी है, लेकिन वो लकी हैं कि वो शख्स उनकी लाइफ में वापस लौटा और उसने उन्हें दिल टूटने के दर्द से बाहर भी निकाला. जाह्नवी ने इसे लेकर कहा, “मैंने रियल में लाइफ में केवल एक बार दिल टूटने का एक्सपीरियंस किया है, लेकिन वही शख्स वापस आया और मेरे दिल को जोड़ा. तो, यह सब अच्छा था.”

 


पीरियड्स में बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लेती थीं जाह्नवी
वहीं जाह्नवी ने पीएमएस के दौरान होने वाले मूड स्विंग के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि उनके पीरियड्स के शुरुआती सालों के दौरान, वह अक्सर अपने बॉयफ्रेंड साथ ब्रेकअप कर लेती थी, जिससे पहले कुछ महीनों तक वो इस बात पर यकीन नहीं कर पाता. हालांकि, कुछ समय बाद उसे भी इसकी आदत पड़ गई और वह सिंपली जवाब देता था, “हाँ, ठीक है.”

जाह्नवी ने ये भी खुलासा किया कि वह अक्सर उसी शख्स के पास माफी मांगने के लिए लौटती थीं, उन्होंने कहा, “दो दिनों के बाद, मैं रोते हुए और सॉरी कहने के लिए उसके पास वापस जाती थी. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मेरा दिमाग इस तरह क्यों काम कर रहा है. यह बहुत एक्स्ट्रीम था.” जाह्नवी कपूर की लव लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. दोनों को अक्सर एक साथ पब्लिकली स्पॉट भी किया जाता है. 

 


जाह्नवी कपूर वर्क फ्रंट
जाह्नवी कपूर सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित अपकमिंग फिल्म ‘उलझ’ में गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, आदिल हुसैन, राजेंद्र गुप्ता, राजेश तैलंग, मियांग चांग और जितेंद्र जोशी जैसे कलाकारों के साथ नजर आएंगीं. एक्ट्रेस की ये थ्रिलर फिल्म 2 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है, जो विनीत जैन द्वारा निर्मित और अमृता पांडे द्वारा सह-निर्मित है. इसके अलावा जाह्नवी साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ ‘देवरा’ में भी नजर आएंगीं.

 

ये भी पढ़ें: Sarfira Vs Indian 2 Box Office Collection Day 10: ‘सरफिरा’ और ‘इंडियन 2’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, 10 दिन में आधा बजट भी नहीं कर पाईं वसूल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button