Japan Orders Military To Prepare To Shoot Down North Korean Missile

Japan: जापान और नॉर्थ कोरिया के बीच तनाव बढ़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि नॉर्थ कोरिया इस हफ्ते अपना पहला जासूसी सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी में है. ऐसे में जापान ने शनिवार को अपनी सेना को उत्तर कोरियाई बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराने की तैयारी करने का आदेश दिया है.
गौरतलब है कि नॉर्थ कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन ने अधिकारियों को अपने पहले स्पाई सेटेलाइट को लॉन्च करने का आदेश दिया है. नॉर्थ कोरिया ने इसे देश की सैन्य क्षमता को बढ़ाने और अमेरिका, साउथ कोरिया से होने वाले खतरे से निपटने के लिए जरूरी बताया है. शनिवार को जापान के मंत्री यासुकाजू हमाडा ने सेल्फ डिफेंस फोर्सेस हुए कहा कि बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराने के आदेश मिल सकते हैं, ऐसे में हमें तैयार रहने की जरूरत है.
नॉर्थ कोरिया की मिसाइल को ध्वस्त करेगा जापान
सेल्फ डिफेंस फोर्सेस को आदेश देते हुए जापान के मंत्री ने कहा कि मिसाइल के गिरने से पहले उसे हवा में खत्म करने के लिए तैयार रहना होगा. इस दौरान हमाडा ने सैनिकों को बैलिस्टिक मिसाइल गिरने की स्थिति में नुकसान कम हो, इसके लिए आवश्यक उपायों को लागू करने का निर्देश दिया.
नियमों के खिलाफ जाकर मिसाइल लॉन्च कर चुका है नॉर्थ कोरिया
बैलिस्टिक मिसाइल को ध्वस्त करने के लिए उन्होंने ओकिनोवा में अमेरिकी मिसाइल डिफेंस सिस्टम पैट्रियट, और एजिस डिस्ट्रोयर भी तैनात किए जाने का निर्देश दिया. जापान टाइम्स के मुताबिक नॉर्थ कोरिया कई बार नियमों के खिलाफ जाकर सैटेलाइट और मिसाइल लॉन्च कर चुका है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी साल 2012 और 2016 में, उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया था, जिसे किम जोंग उन ने सैटेलाइट लॉन्चिंग का नाम दिया था. तब भी दोनों मिसाइलों ने जापान के ओकिनावा क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भरी थी.
जापानी मीडिया ने शनिवार को बताया कि रक्षा मंत्रालय ने 2012 में भी इसी तरह की तैयारी के आदेश जारी किए थे. हालांकि तब नॉर्थ कोरिया ने लॉन्च करने की डेट को सार्वजनिक नहीं किया था. किम जोंग उन ने तब कहा था कि सैटेलाइट को योजनाबद्ध तिथि पर भेजा जाएगा. इससे पहले बीते मंगलवार को जापान में G7 के विदेश मंत्रियों की बैठक में उत्तर कोरिया से कहा था कि पहले ही नॉर्थ कोरिया ने इस साथ कई मिसाइल परीक्षण किए हैं. ऐसे में अब किसी तरह के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण से परहेज करे.