Jason Gillespie formula for successful team sans PCB interference IND vs PAK Champions Trophy 2025 latest sports news

Jason Gillespie On PCB & IND vs PAK: पिछले दिनों चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को हराया. इसके अलावा आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. अब तक वनडे फॉर्मेट में भारत को पाकिस्तान हरा नहीं सका है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व कोच और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने भारत को हराने का फॉर्मूला बताया है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान किस तरह भारत को हरा सकता है? जेसन गिलेस्पी का मानना है कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और सिलेक्टर्स कोच को टीम चयन करने दें तो बात बन सकती है.
‘भारत को पाकिस्तान हरा सकता है, लेकिन इसके लिए…’
जेसन गिलेस्पी के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की फजीहत के लिए सिलेक्टर्स और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कसूरवार है. दरअसल, जिसेन गिलेस्पी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात कर रहे थे. उस दौरान जिसेन गिलेस्पी ने सुनील गावस्कर की बात को खारिज किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत की बी टीम पाकिस्तान को आसानी से हरा देगी. लेकिन जिसेन गिलेस्पी का मानना है कि भारत को पाकिस्तान हरा सकता है, लेकिन इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और सिलेक्टर्स को बेहतर चयन करना होगा. साथ ही टीम चयन की जिम्मेदारी मैनेजिंग और कोच पर छोड़ देनी चाहिए.
‘पाकिस्तान में टैलेंट की कमी नहीं है, लेकिन आपको…’
जेसन गिलेस्पी का मानना है कि पाकिस्तान में टैलेंट की कमी नहीं है, लेकिन आपको अपने खिलाड़ियों का चयन बेहतर करना होगा. जेसन गिलेस्पी ने बतौर पाकिस्तान कोच अपना अनुभव साझा किया. जेसन गिलेस्पी ने कहा कि वह पाकिस्तान के कोच जरूर थे, लेकिन महज दर्शक की तरह देखने के सिवा कुछ कर नहीं कर सकते थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सारा पॉवर आकिब जावेद को दे रखा था. इस वजह से मैंने अपना पद छोड़ने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें-