खेल

Jasprit Bumrah Bowled Ollie Pope Video Goes Viral In Social Media IND Vs ENG 2nd Test

Jasprit Bumrah Bowled Ollie Pope: हैदराबाद में भारतीय टीम जीतते-जीतते हार गई. टीम इंडिया को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 190 रनों की मजबूत बढ़त मिली थी. लेकिन ओली पोप के शानदार शतक ने टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. हैदराबाद में ओली पोप ने 196 रनों की पारी खेली थी. लेकिन विशाखापट्टनम टेस्ट में ओली पोप टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

विशाखापट्टनम टेस्ट में ओली पोप 23 रन बनाकर चलते बने. जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार यॉर्कर पर ओली पोप को चलता किया. जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर का ओली पोप के पास कोई जवाब नहीं था. इसके बाद का नजारा देखने लायक था. वहीं, भारतीय खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बहरहाल, सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ओली पोप के बोल्ड होने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

अब तक विशाखापट्टनम टेस्ट में क्या-क्या हुआ?

विशाखापट्टनम टेस्ट की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 396 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए यशस्वी जयसवाल ने सबसे ज्यादा 209 रनों की पारी खेली. लेकिन इसके अलावा बाकी भारतीय बल्लेबाज पचास रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सके. इंग्लैंड के लिए जिम्मी एंडरसन, शोएब बशीर और रेहान अहमद को 3-3 कामयाबी मिली. टॉम हॉर्टली ने 1 विकेट अपने नाम किया. वहीं, खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 180 रन है. इस वक्त बेन स्टोक्स और रेहान अहमद क्रीज पर हैं. अब तक जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके हैं. कुलदीप यादव को 2 और अक्षर पटेल ने 1 अंग्रेज बल्लेबाज को आउट किया.

ये भी पढ़ें-

IND vs ENG: सिक्स से सेंचुरी, चौके से दोहरा शतक, यशस्वी जयसवाल को क्यों कहा जा रहा है डॉन ब्रैडमैन?

AUS vs WI: गाबा में ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ने वाले कैरेबियाई गेंदबाज की दिवानगी 7वें आसमान पर, घर में हुआ भव्य स्वागत



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button