Manisha Koirala Was Big Fan Of Amitabh Bachchan But Never Worked Again With Him After Lal Badshah

Manisha Koirala and Amitabh Bachchan: एक्ट्रेस मनीषा कोइराला बॉलीवुड इंडस्ट्री में 90 के दशक में छाई हुई थीं. मनीषा ने 1991 में फिल्म सौदागर से बॉलीवुड में कदम रखा था. मनीषा कई हिट फिल्मों में काम कर रही थीं, लेकिन अमिताभ बच्चन संग काम करना उनका सपना था. हालांकि बहुत बाद में जाकर उनका यह सपना पूरा हुआ था.
सौदागर से मनीषा ने अपनी एक्टिंग स्किल दिखा कर एक एक्ट्रेस के तौर पर खुद को इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया था. 1942: ए लव स्टोरी और बॉम्बे जैसी फिल्मों से उन्हें अच्छी सफलता मिली थी. खामोशी फिल्म के हिट होने के बाद मनीषा को अच्छा खासा फेम मिल गया था.
बिना स्क्रिप्ट पढ़ें मनीषा ने साइन कर ली थी लाल बादशाह
साल 1999 में फिल्ममेकर केसी बोकाडिया ने उन्हें लाल बादशाह फिल्म में अमिताभ बच्चन संग काम करने का मौका दिया. फिल्म में उनके साथ शिल्पा शेट्टी भी थीं. न्यूज 18 ने रिपोर्ट्स के आधार पर लिखा है कि मनीषा ने यह फिल्म बिना पढ़े ही साइन कर ली थी. कहा जाता है कि मनीषा सुपरस्टार अमिताभ के साथ काम करने को इतनी एक्साइटेड थीं कि उन्होंने साइन करने से पहले फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी थी. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई.
लोगों को पसंद नहीं आई लाल बादशाह
फिल्म में अमिताभ बच्चन डबल रोल में थे. उनका एक किरदार मनीषा कोइराला संग रोमांस करता है तो दूसरा किरदार शिल्पा संग. इस फिल्म के समय मनीषा 29 साल की थीं और अमिताभ 57 साल के थे. लोगों को पर्दे पर इनकी जोड़ी पसंद नहीं आई थी और इस वजह से फिल्म फ्लॉप हो गई थी. उसी साल उनकी एक और फिल्म हिंदुस्तान की कसम रिलीज हुई थी, जिसमें इनके अलावा अजय देवगन और सुष्मिता सेन भी थे. हालांकि इसके बाद कभी अमिताभ और मनीषा ने किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया.
यह भी पढ़ें: