मनोरंजन

Javed Akhtar Reveals His Son Don Not Follow Any Religion Farhan Akhtar Wrote Not Applicable In Religion Section Of Daughters Birth Certificates

Javed Akhtar: हिंदी सिनेमा के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर देश के हर मुद्दे पर खुलकर बात करते हैं. वहीं अब उन्होंने अपने बच्चे और पोतियों के धर्म को लेकर एक चौंका देने वाला खुलासा किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने फरहान अख्तर की बेटियों को नास्तिक बताया है. 

जावेद अख्तर ने किया फरहान खान को लेकर किया शॉकिंग खुलासा 
साइरस सेज के साथ इंटरव्यू में जावेद अख्तर के किसी एक फैन ने जब उनसे सवाल किया कि उन्होंने अपने बच्चों को जिंदगी की कोई सी सबसे बड़ी सीख दी है. इसपर जावेद अख्तर कहते हैं मुझे नहीं लगता आप सीख को किसी क्रैश कोर्स की तरह दे सकते हो. मेरा ये मानना है कि बच्चे वो चीजें सीखते हैं जो वह अपने पेरेंट्स को करता हुआ देखते हैं. बच्चें वो चीजें नहीं करते जो आप उन्हें करने के लिए कहते हैं.’


कहा-मेरे दोनोंं बच्चे नास्तिक हैं
उन्होंने आगे कहा कि ‘बच्चे ये देखते हैं कि उनके माता पिता के लाइफ में किस चीज का ज्यादा महत्तव है. मेरे खुद के बच्चों ने भी वही चीजें सीखीं, जो उन्होंने हमें करते हुए देखा. मेरे दोनों बच्चें जोया और फरहान धर्म पर विश्वास नहीं करते. वे दोनों नास्तिक हैं. फरहान ने तो अपनी दोनों बेटियों के बर्थ सर्टिफिकेट में रिलिजन सेक्शन में लिखा है नोट एप्लिकेबल.’

फरहान अख्तर ने पिछले साल की थी दूसरी शादी
बता दें कि जोया अख्तर और फरहान अख्तर जावेद अख्तर और उनकी पहली पत्नी हनी ईरानी के बच्चे हैं. अभिनेत्री शबाना आजमी उनकी सौतेली मां हैं. वहीं पिछले साल फरहान अख्तर ने अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से शादी दूसरी शादी रचाई थी. उनकी पहली पत्नी अधुना भबानी से फरहान को दो बेटियां अकीरा और शाक्य हैं. 


ये भी पढ़ें: 12th Fail Box Office Collection Day : विक्रांत मैसी की ’12th Fail’ का कलेक्शन देख कंगना को लग सकता है डर, दोनों के बीच तगड़ी टक्कर!



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button