Javed Akhtar Says Kangana Ranaut Is Lying On Defamation Case Hrithik Roshan Controversy | जावेद अख्तर ने 2016 की रात का खोला राज, कहा

Javed-Kangana controversy: साल 2016 में कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच जबरदस्त विवाद देखने को मिला था. दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर कई इल्जाम लगाए थे. इसी सिलसिले में कंगना से बात करने के लिए गीतकार जावेद अख्तर ने उन्हें अपने घर बुलाया था. साल 2020 में एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि जावेद अख्तर ने उन्हें अपने घर बुलाकर धमकाया था, जिसके बाद जावेद अख्तर ने कंगना पर मानहानि का केस कर दिया था.
जावेद अख्तर ने कोर्ट को क्या कहा
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जावेद अख्तर ने मंगलवार को मुंबई के अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट को कहा कि वह कंगना को उस समय नहीं जानते थे. दोनों के कॉमन फ्रेंड डॉक्टर रमेश अग्रवाल ऋतिक वाले मुद्दे पर कंगना को कुछ सुझाव देना चाहते थे.
जावेद अख्तर ने कहा- यह सच है कि मैं कंगना को नहीं जानता था और उस समय चल रहे ऋतिक वाले विवाद से भी मेरा कोई लेना-देना नहीं था. लेकिन कंगना को डॉक्टर अग्रवाल ने बुलाया था, जिनकी कंगना से करीबी संबंध हैं. उन्होंने कंगना को मिलने के लिए बुलाया था.
उन्होंने आगे कहा- यह सच है कि कंगना मेरी बात सुनने को तैयार नहीं थीं और वह अपनी बड़ी बहन रंगोली के साथ मेरे घर से चली गईं. हालांकि यह सच नहीं है कि वह मेरे बयान से दुखी थीं.
कंगना को पता था मीटिंग का एजेंडा
कोर्ट में जावेद अख्तर से पूछा गया कि क्या कंगना और उनकी बहन रंगोली उस दिन अपनी मर्जी से उनके घर आई थीं. पीटीआई के मुताबिक, जावेद अख्तर ने इसका जवाब दिया- आप कंगना से ये उम्मीद करते हैं कि वह अपनी इच्छा से आ सकती हैं. मुझे नहीं पता कि वह अपनी इच्छा से आईं या नहीं लेकिन यह सच है कि वह कुछ संभावनाओं की तलाश में थीं. वह चाहती थीं कि इस मसले का कोई हल निकले.
मैंने कॉल पर उन्हें मीटिंग का एजेंडा बता दिया था. मैंने उन्हें मौसम, राजनीतिक स्थिति या अमेरिका के चुनाव के बारे में बात करने के लिए 2016 में नहीं बुलाया था. उन्होंने कहा कि वह भले ही कंगना को निजी रूप से नहीं जानते थे, लेकिन एक एक्टर के तौर पर वह उन्हें जरूर पसंद करते थे. जब मीटिंग में उन्हें पता चला कि कंगना उनकी बात नहीं मानने वाली तो उन्होंने बात बदल दी थी.
कंगना ने इंटरव्यू में क्या कहा था
साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कंगना ने बताया था कि जावेद अख्तर ने उन्हें ऋतिक रोशन से माफी मांगने के लिए कहा था. उन्होंने कहा था- एक बार जावेद अख्तर ने मुझे अपने घर बुलाया और कहा कि राकेश रोशन और उनके परिवार के लोग प्रभावशाली आदमी हैं. अगर आप उनसे माफी नहीं मांगेंगी तो आप आगे नहीं बढ़ सकेंगी. वो लोग आपको जेल में डाल देंगे और आपके लिए सिर्फ बर्बादी का रास्ता बच जाएगा, आप आत्महत्या करने पर मजूबर हो जाएंगी. यह उनके शब्द थे. वह मुझ पर बहुत चिल्लाए थे. मैं उनके घर में कांप रही थी.
जावेद अख्तर ने कोर्ट को कहा कि कंगना ने इंटरव्यू में जो कुछ कहा है वह सब झूठ है.
यह भी पढ़ें: – Adipurush Advance Booking: रिलीज से पहले ही ‘आदिपुरुष’ मचा रही धमाल, एडवांस बुकिंग में कमा लिए इतने करोड़