Jawan Box Office Collection Day 23 Shah Rukh Khan Film May Earn 5 Crore Forth Friday Twenty Third Day For All Languages

Jawan Box Office Collection Day 23: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी हुई है. जवान को क्रिटिक के साथ फैंस भी बहुत पसंद कर रहे हैं. हर कोई जवान की तारीफ कर रहा है. जिसकी वजह से फिल्म ने अच्छा कलेक्शन कर लिया है. जवान 500 करोड़ केल क्लब में बहुत जल्दी शामिल हो गई थी लेकिन अब इसकी कमाई हर दिन कम होती जा रही है. जवान को रिलीज हुए करीब एक महीना होने वाला है. फिल्म के अब 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने का फैंस इंतजार कर रहे हैं. मगर धीरे-धीरे कमाई की वजह से इसे समय लग रहा है. फिल्म का 23वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.
जवान में शाहरुख के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण का स्पेशल अपीयरेंस भी है. जिसने फिल्म में तड़का लगा दिया है. इसी वजह से फिल्म इतने लंबे समय तक टिकी हुई है.
23वें दिन किया इतना कलेक्शन
जवान ने पहले वीक में 389.88 करोड़, दूसरे वीक में 136.1 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 55.23 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जवान ने 23वें दिन 5 करोड़ का कलेक्शन किया है. जवान पिछले पांच दिनों से करीब 5 करोड़ का ही कलेक्शन कर रही है. 23 दिनों के बाद जवान का टोटल कलेक्शन 586.90 करोड़ हो गया है.
पठान और गदर 2 को छोड़ा पीछे
शाहरुख खान की जवान ने गदर 2 और पठान को पीछे छोड़ दिया है. पठान का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 543 करोड़ था जिसे जवान ने पार कर दिया है. वहीं गदर 2 का कलेक्शन भी 524.75 करोड़ रहा है. शाहरुख की जवान ने इन दिनों फिल्मों को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
जवान को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म से एटली ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. उन्होंने साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें: स्टारकिड होना Janhvi Kapoor के लिए नहीं था आसान, स्कूल में एक्ट्रेस के साथ हुई थी शर्मनाक हरकत