मनोरंजन

Jawan Director Atlee Pens Long Note For Shah Rukh Khan Says I Am Living The Dream I Have Always Dreamt Of | Jawan के डायरेक्टर एटली ने Shah Rukh Khan के लिए शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट, लिखा

Atlee Post For Shah Rukh Khan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) का बेसब्री से फैंस से इंतजार है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है और इसने ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बनाई हुई है. अब तो लोगों को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म को एटली मे डायरेक्ट किया है. एटली तमिल सिनेमा के बेहतरीन फिल्ममेकर हैं और जवान से वह बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. ट्रेलर को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स के बाद डायरेक्टर एटली ने शाहरुख खान के लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा है.

एटली ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम करने के अनुभव को शेयर किया है. उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखा है जो शाहरुख को डेडिकेट किया है. एटली ने लिखा- किंग की कहानियां पढ़ने से लेकर उनके साथ काम करने तक, चीफ, मुझे लगता है कि मैं वह सपना जी रहा हूं जो मैंने हमेशा देखा है. आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. इस फिल्म ने मुझे मेरी सीमा से बाहर जाने के लिए पुश किया, जहां मैंने बहुत कुछ सीखा.

 

शाहरुख खान की तारीफ की
सिनेमा के लिए आपका जुनून और आपने जो कड़ी मेहनत की है, जिसे मैंने पिछले 3 वर्षों में करीब से देखा है, प्रेप्रेरणादायक और दिलचस्प है. ये तो बस शुरुआत है सर, लव यू सर. पूरी टीम की तरह से ये मौका देने के लिए बहुत शुक्रिया. भगवान मुझ पर बहुत दयालु हैं. सभी को शुक्रिया.

शाहरुख ने एटली को कहा था शुक्रिया
शाहरुख ने हाल ही में ट्वीट करके एटली को शुक्रिया कहा था. उन्होंने ट्वीट किया था- सररर… मास… यू आर दा मैन. र चीज़ के लिए शुक्रिया और यह सुनिश्चित करने के लिए कि एके मीर ने प्रिया के साथ अपना इनपुट दिया!! आप सबको प्यार.

जवान की बात करें तो शाहरुख के साथ इस फिल्म में विजय सेतुपति, नयनतारा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इतना ही नहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो भी है. ये फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें: Sonam Kapoor ने कॉफी विद करण में Kangana Ranaut की अंग्रेजी का उड़ाया था मजाक, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर यू दिया करारा जवाब



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button