खेल

jay shah net worth estimated more than 100 crore know all jay shah income source from bcci and business investments

जय शाह साल 2019 से ही BCCI सचिव पद पर बने रहे हैं. अब उन्हें निर्विरोध अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का चेयरमैन चुना जा चुका है. वो 1 दिसंबर 2024 से अपना कार्यभार संभालेंगे.

जय शाह साल 2019 से ही BCCI सचिव पद पर बने रहे हैं. अब उन्हें निर्विरोध अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का चेयरमैन चुना जा चुका है. वो 1 दिसंबर 2024 से अपना कार्यभार संभालेंगे.

जय शाह की उम्र महज 35 साल है, लेकिन टाइम्स नाउ के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 124 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई का जरिया केवल क्रिकेट ही नहीं बल्कि बिजनेस इनवेस्टमेंट भी है.

जय शाह की उम्र महज 35 साल है, लेकिन टाइम्स नाउ के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 124 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई का जरिया केवल क्रिकेट ही नहीं बल्कि बिजनेस इनवेस्टमेंट भी है.

उनकी कमाई कैसे होती है, यह भी लोगों के लिए एक बड़ा रहस्य है. दरअसल उनके पास कुसुम फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के 60 प्रतिशत शेयर हैं. उनके साथ प्रदीपभाई कांतिलाल शाह इस कंपनी के डायरेक्टर हैं.

उनकी कमाई कैसे होती है, यह भी लोगों के लिए एक बड़ा रहस्य है. दरअसल उनके पास कुसुम फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के 60 प्रतिशत शेयर हैं. उनके साथ प्रदीपभाई कांतिलाल शाह इस कंपनी के डायरेक्टर हैं.

इसके अलावा शाह इससे पहले टेम्पल एंटरप्राइज नाम की कंपनी में भी डायरेक्टर पद पर विराजमान रहे हैं. जहां तक BCCI से होने वाली कमाई की बात है, शाह की तंख्वाह एक फिक्स रकम नहीं है.

इसके अलावा शाह इससे पहले टेम्पल एंटरप्राइज नाम की कंपनी में भी डायरेक्टर पद पर विराजमान रहे हैं. जहां तक BCCI से होने वाली कमाई की बात है, शाह की तंख्वाह एक फिक्स रकम नहीं है.

उदाहरण के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट मीटिंग या किसी दौरे पर जाने के लिए उन्हें भत्ते के तौर पर 84 हजार डॉलर यानी करीब 70.5 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं भारत में किसी मीटिंग या दौरे पर जाने के लिए उन्हें 40 हजार रुपये का भत्ता मिलता है.

उदाहरण के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट मीटिंग या किसी दौरे पर जाने के लिए उन्हें भत्ते के तौर पर 84 हजार डॉलर यानी करीब 70.5 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं भारत में किसी मीटिंग या दौरे पर जाने के लिए उन्हें 40 हजार रुपये का भत्ता मिलता है.

BCCI की तरह आईसीसी से मिलने वाली तंख्वाह भी फिक्स नहीं है. आईसीसी के काम के चलते मीटिंग और काम पर बाहर जाने के लिए उन्हें भत्ता दिया जाएगा, हवाई जहाजों में उन्हें बिजनेस क्लास की सीट भी मिलती है.

BCCI की तरह आईसीसी से मिलने वाली तंख्वाह भी फिक्स नहीं है. आईसीसी के काम के चलते मीटिंग और काम पर बाहर जाने के लिए उन्हें भत्ता दिया जाएगा, हवाई जहाजों में उन्हें बिजनेस क्लास की सीट भी मिलती है.

Published at : 28 Aug 2024 07:17 PM (IST)

क्रिकेट फोटो गैलरी

क्रिकेट वेब स्टोरीज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button