jaya bachchan scared by sanjeev kumar as he turned beggar for film naya din nai raat set actress started screaming

Jaya Bachchan Scared By Beggar: जया बच्चन को अक्सर पैपराजी पर भड़कते देखा जाता है. लेकिन कई बार वे हंसकर-मुस्कुराकर भी बात करती दिखीं हैं. राजनीति में कदम रखने से पहले जया बच्चन एक पॉपुलर एक्ट्रेस थीं और उन्होंने कई सुपरस्टार्स के साथ फिल्मों में काम किया. आज हम आपको उनकी एक फिल्म के सेट का किस्सा बता रहे हैं जब जया बच्चन को उनके ही एक को-एक्टर ने भिखारी बनकर डरा दिया था. उन्हें देखकर जया की चीख निकल गई थी.
किस्सा साल 1974 की फिल्म नया दिन नई रात का है. इस फिल्म में जया बच्चन, संजीव कुमार, ललिता पवार और ओम प्रकाश जैसे कलाकार थे. इस फिल्म में संजीव कुमार ने 9 किरदार निभाए थे. इनमें से एक रोल भिखारी का भी था. एक दिन संजीव कुमार फिल्म के सेट पर अपने भिखारी वाले रोल का मेकअप करके पहुंचे. संजीव जानना चाहते थे कि वे इस मेकअप के साथ असली भिखारी लग रहे हैं या नहीं. इसके लिए उन्होंने कमाल की तरकीब लगाई.
डरकर चीखने-चिल्लाने लगी थीं जया बच्चन
दरअसल संजीव कुमार की नजर अचानक जया बच्चन पर पड़ी जो एक पेड़ के नीचे बैठीं हुई थीं. ऐसे में संजीव जया के पास गए और उनसे भीख मांगने लगे. जया संजीव को इस रूप में पहचान नहीं पाईं और उन्हें देखकर बहुत डर गईं. एक्ट्रेस घबराकर चीखने-चिल्लाने लगीं और सिक्योरिटी गॉर्ड को कहा कि वे इस भिखारी को वहां से बाहर निकाले. सिक्योरिटी गार्ड भी संजीव को भिखारी वाले रूप में पहचान नहीं पाए और जया के कहने पर उन्हें बाहर निकालने लगे.
संजीव कुमार को बतानी पड़ी पहचान
अब संजीव कुमार क्या ही करते, आखिर में उन्होंने खुद ही बताया कि वे संजीव कुमार हैं जो भिखारी के रूप में उनके सामने खड़े हैं. लेकिन जया बच्चन तो उस वक्त इतनी डरी हुई थीं कि एक्टर के बोलने के बाद भी वे उन्हें आसानी से नहीं पहचान सकीं. काफी देर बाद एक्ट्रेस को एहसास हुआ कि संजीव ने बस उनके साथ एक मजाक किया था.
ये भी पढ़ें: जब शादीशुदा एक्टर के प्यार में कलाई काटने को तैयार थीं कंगना रनौत, नशे की हालत में करने लगी थीं ऐसी जिद