भारत

Jayanagar Seat Results BJP CK Ramamurthy Wins By 16 Votes Against Congress Rival Soumya Reddy In Karnataka Election 2023

Karnataka Jayanagar Seat Result: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बेंगलुरु की जयानगर सीट पर शनिवार (13 मई) को देर रात तक होती रही मतगणना के बाद चौंकाने वाला नतीजा सामने आया. बीजेपी उम्मीदवार सीके राममूर्ति ने मात्र 16 वोटों से अपनी सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की सौम्या रेड्डी को मात दे दी. डाक मतपत्रों की दोबारा हुई गिनती के बाद राममूर्ति को विजयी घोषित किया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

राज्य सूचना विभाग के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘‘जयानगर में एसएसएमआरवी कॉलेज के मतगणना केंद्र में अधिकारियों ने देर रात नतीजों की घोषणा की.’’ चूंकि जीत का अंतर बहुत कम था, ऐसे में राममूर्ति ने मतों की दोबारा गिनती की मांग की थी.

देर रात तक हुआ सियासी ड्रामा

जयानगर में आरवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट परिसर में उस वक्त तनाव व्याप्त हो गया, जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के साथ-साथ राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष और सौम्या रेड्डी के पिता रामलिंगा रेड्डी समेत कई अन्य नेता मतगणना केंद्र के बाहर प्रदर्शन के लिए पहुंच गए. उन्होंने राममूर्ति को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाया. 

राममूर्ति की अपील पर शुरू हुई थी डाक मतपत्रों की दोबारा गिनती

डाक मतपत्रों की दोबाना गिनती से पहले सौम्या रेड्डी 294 वोटों से आगे चल रही थीं, उन्हें 57,591 वोट मिले थे और राममूर्ति ने 57,297 वोट हासिल किए थे. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि राममूर्ति की अपील के बाद डाक मतपत्रों की दोबारा गिनती का आदेश दिया गया. कर्नाटक की कुल 224 सीटों में से जयानगर एकमात्र ऐसी सीट है जहां का चुनाव परिणाम आने में सबसे ज्यादा देर लगी.

बता दें कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत के हासिल किया है. कांग्रेस ने 135 सीटों के साथ बड़ी जीत दर्ज की है. रविवार को पार्टी की विधायक दल की बैठक होनी है. 

यह भी पढ़ें- Karnataka Election Result 2023: सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार? कर्नाटक में कौन हैं कांग्रेस के सीएम पद के दावेदार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button