Jennifer Lopez Ben Affleck Natalie Portman Sophie Turner joe jonas hollywood couples divorce break ups in 2024


अमेरिकी सिंगर जो जोनस और एक्ट्रेस सोफी टर्नर ने 2019 में शादी रचाई थी. लेकिन शादी के चार साल बाद ही 2023 में कपल ने अपने तलाक लेने की अनाउंसमेंट कर दी थी. 2024 में ऑफिशियल तौर पर उनका तलाक हो गया है.

म्यूजिक सेंसेशन कार्डी बी और ऑफसेट ने 31 जुलाई को डिवोर्स फाइल कर दिया था. इससे पहले भी कपल कई बार अलग हो चुके थे लेकिन हर बार उनका पैचअप हो गया. अब वे फाइनली एक-दूसरे से तलाक लेकर अपने रास्ते अलग कर चुके हैं.

साचा बैरन कोहेन और इस्ला फिशर शादी के 14 साल बाद अलग हो गए हैं. उन्होंने इसी साल अप्रैल में तलाक ले लिया है. उनके तीन बच्चे ओलिव, एलुला और मोंटगोमरी है जिनकी वे को-पैरेंटिंग कर रहे हैं.

ब्रिटिश सिंगर ऐली गोल्डिंग और कैस्पर जोपलिंग भी इस साल अलग हो गए हैं. उन्होंने शादी के चार साल बाद फरवरी 2024 में तलाक ले लिया है. उनका एक बेटा है जिसकी परवरिश वे मिलकर कर रहे हैं.

जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक ने 2022 में शादी की थी. शादी के एक साल बाद ही खबरें आ रही थीं कि कपल अलग होने जा रहा है. अब 2024 में दोनों ने डिवोर्स अनाउंस कर दिया है.

चैनिंग टैटम और जेना दीवान ने शादी के छह साल बाद तलाक ले लिया. कपल की एक 11 साल की बेटी एवरली है जिसका पालन-पोषण डिवोर्स के बाद वे मिलकर करेंगे.

ऑस्कर विनर एक्ट्रेस नताली पोर्टमैन और कोरियोग्राफर बेंजामिन मिलेपिड ने 2012 में शादी की थी. लेकिन शादी के 11 साल बाद फरवरी 2024 में कपल ने डिवोर्स लेकर अपने रास्ते अलग कर लिए.
Published at : 27 Sep 2024 08:48 PM (IST)