Jersey number 7 and 18 fans see Virat Kohli and MS Dhoni bond in Smriti Mandhana and Harmanpreet Kaur watch reaction INDW vs SAW

Smriti Mandhana and Harmanpreet Kaur Bond Kohli And Dhoni: महिला भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते बुधवार (19 जून) दक्षिण अफ्रीका को लगातार दूसरे वनडे में हराया. भारत के लिए मुकाबले में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने शतकीय पारियां खेलीं. मैच के दौरान स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत के बीच एक खूबसूरत बॉन्ड नज़र आया. दोनों के इस बॉन्ड को देख फैंस को पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) की याद आ गई. हरमनप्रीत और मंधाना का जर्सी नंबर भी धोनी और कोहली की तरह 18 और 7 है, जिससे फैंस इस बॉन्ड को और अच्छे से रिलेट कर पाए.
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के शतक के बाद तो सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई. फैंस धोनी और कोहली को याद करने लगे. किसी ने नंबर 7 और 18 नंबर की जर्सी को टीम इंडिया का पिलर बताया, तो किसी ने इस जर्सी की अलग ही कहानी बताई. कुछ फैंस ने इन जर्सी नंबर्स को टीम इंडिया का गर्व बताया. एक यूज़र ने इमोशनल होते हुए लिखा, “जर्सी नंबर 7 और 18 विरोधियों की धुलाई कर रहे हैं, हमने पहले भी यह देखा. यह जादू. यहां देखिए जर्सी नबंर 7 और 18 पर फैंस के दिलचस्प रिएक्शन…
– MS Dhoni & Virat Kohli.
– Harmanpreet Kaur & Smriti Mandhana.
– The GOAT legacy of No.18 & No.7 for Indian Cricket..!!! 🐐🇮🇳 pic.twitter.com/dJZq4GzPwg
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 19, 2024
Smriti mandhana 🤝🏻 Harmanpreet kaur #INDvSA pic.twitter.com/sDtPUE1nKD
— विक्रम 𝘬ꪊꪑꪖ𝘳 🐦🪅 (@printf_meme) June 19, 2024
Jersey no.7 and 18 😎
The pride of Indian Cricket 🇮🇳
[ Female Cricket, Women’s Cricket, India, Smriti Mandhana, Harmanpreet Kaur, Virat Kohli, MS Dhoni ] pic.twitter.com/cQ1gE2yx69
— Monojit (@MonojitSinha11) June 20, 2024
Dhoni & Kohli 🤝 Smriti & Kaur.
– The love story of Number 7 & Number 18 in Indian cricket. pic.twitter.com/KdeQdIlNEh
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 19, 2024
Jersey No. 7 🤝 Jersey No. 18
A special bond in Indian cricket 😍❤️#INDvsSA pic.twitter.com/Em2GNGaOkC
— 𝐍𝐢𝐫𝐚𝐣 (@CricketRiot) June 19, 2024
Jersey No.7 & No.18 the pillars of Indian Team 🤌 pic.twitter.com/j1uwh7kM0n
— N I T I N (@theNitinWalke) June 19, 2024
The beautiful story that jersey no. 7 and 18 holds❤️ #T20CW24 #t20iworldcup2024 #INDvsSA pic.twitter.com/ulmt8myITA
— SamikshaTweets🇮🇳 (@Samikshatweets) June 19, 2024
हरमनप्रीत और मंधाना ने शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को दिलाई जीत
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 3 विकेट पर 325 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए स्मृति मंधाना ने 120 गेंदों में 18 चौके और 2 छक्कों की मदद से 136 रन बनाए थे. वहीं कप्तान हमरनप्रीत कौर ने 88 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 103* रनों की पारी खेली थी.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका 50 ओवर में 6 विकेट पर 321 रन ही स्कोर कर सकी. इस तरह अफ्रीका की महिला टीम को मुकाबला 4 विकेट से गंवाना पड़ा. हालांकि अफ्रीका की तरफ से भी दो शतकीय पारियां देखने को मिली थीं. अफ्रीका के लिए कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 135 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 135* रन और मैरिज़ेन कप्प ने 94 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 114 रन स्कोर किए थे.
ये भी पढे़ं…