Abhishek Bachchan And Aishwarya Rai Bachchan Spotted at Dubai Airport With Daughter Aaradhya Bachchan amid Divorce Rumours

Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai Bachchan: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं. हालांकि काफी टाइम से इस जोड़ी के बीच अनबन के रूमर्स फैले हुए हैं. यहां तक कि अंबानी फैमिली की शादी में भी दोनों अलग-अलग पहुंचे थे जिसके बाद इनके तलाक के रूमर्स और ज्यादा फैल गए थे.
हालांकि बाद में अभिषेक ने अपनी सगाई की रिंग फ्लॉन्ट करते हुए कहा था कि वे अभी भी शादीशुदा हैं और इसी के साथ उन्होंने ऐश्वर्या राय संग अपने तलाक के रूमर्स खारिज कर दिए थे. वहीं अब काफी टाइम बाद अभिषेक और ऐश्वर्या एक साथ पब्लिकली स्पॉट किए गए हैं जिसके बाद लग रहा है कि इनकी शादीशुदा जिंदगी ठीक चल रही है.
तलाक के रूमर्स के बीच साथ नजर आए ऐश-अभिषेक
दरअसल तलाक की अफवाहों के बीच, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को अपनी बेटी आराध्या के साथ दुबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया. कपल का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें तीनों को एयरपोर्ट पर बस में एंट्री करते देखा जा सकता है. वीडियो में पहले अभिषेक नजर आते हैं, उनके पीछे ऐश्वर्या और आराध्या कुछ कदम की दूरी पर नजर आती हैं. एक फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है.
पति और बेटी संग बेहद खुश दिखीं ऐश्वर्या राय
बता दें वीडियो में पति अभिषेक और बेटी आराध्या संग नजर आईँ ऐश्वर्या काफी खुश भी दिख रही थीं. वीडियो में एक्ट्रेस स्माइल करते हुए नजर आ रही हैं. वायरल हो रहे वीडियो के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कपल की शादीशुदा जिंदगी ठीक चल रही है और वे साथ में टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
2007 में की थी शादी
बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में शादी की थी. इस कपल ने साल 2011 में अपनी बेटी आराध्या का वेलकम किया था. वहीं अब कपल की साथ में वीडियो वायरल होने के बाद फैंस भी राहत की सांस ले रहे हैं. और इस वीडियो ने दोनों के तलाक के रूमर्स पर भी ब्रेक लगा दिया है.
ये भी पढ़ें- समंदर किनारे घुटनों पर बैठकर आदर जैन ने अपने ‘फर्स्ट क्रश’ आलेखा को किया प्रपोज, रोमांटिक तस्वीरें आई सामने