टेक्नोलॉजी

Jio Has Won All 9 Awards For Mobile Networks In Speedtest Awards Presented By Ookla

Ookla Speedtest Awards: Ookla स्पीडटेस्ट में मुकेश अम्बानी की रिलायंस जियो ने सभी 9 अवार्ड अपने नाम किए हैं. जियो देश का सर्वश्रेठ नेटवर्क बन चुका है. कंपनी को 5G समेत अलग-अलग कैटेगरी में कुल 9 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. जियो ने सर्वश्रेष्ठ मोबाइल नेटवर्क, सबसे तेज़ मोबाइल नेटवर्क, सर्वश्रेष्ठ मोबाइल कवरेज, टॉप रेटेड मोबाइल नेटवर्क, सर्वश्रेष्ठ मोबाइल वीडियो अनुभव, सर्वश्रेष्ठ मोबाइल गेमिंग अनुभव, सबसे तेज़ 5G मोबाइल नेटवर्क, सर्वश्रेष्ठ 5G मोबाइल वीडियो एक्सपीरियंस और सर्वश्रेष्ठ 5G मोबाइल गेमिंग अनुभव के लिए पुरस्कार जीते हैं.

इस मौके पर ओकला के अध्यक्ष और सीईओ स्टीफन बाय ने कहा कि हम अपने इनसाइट्स से अपने ग्राहकों को (टेलीकॉम कंपनियों) को उनके ग्राहकों को बेस्ट नेटवर्क प्रदान करने के लिए प्रेरित करते हैं. उन्होंने कहा कि आज कंपनी को ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि रिलायंस जियो देश में सबसे बेस्ट नेटवर्क प्रदान कर रहा है, साथ ही बेस्ट वीडियो, गेमिंग और 5G एक्सपीरियंस भी लोगों को दे रहा है.

रिलायंस जियो ने 5G पर तेजी से किया काम 

रिलायंस जियो द्वारा सभी 9 अवार्ड जीतने पर जियो के चेयरमैन, आकाश अंबानी ने कहा कि कंपनी का मकसद भारत में एक डिजिटल सोसाइटी बनाना था जहां टेक्नोलॉजी हमारे जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएं. इस रेवोल्यूशन में कंट्रीब्यूट करना जियो के लिए सौभाग्य की बात है और कंपनी लगातार  अपने नेटवर्क को मजबूत कर रही है. 

आकाश अंबानी ने कहा कि जिस स्पीड से देशभर में जियो ने 5G रोलआउट किया है उससे वे बेहद खुश हैं. उन्होंने बताया कि जियो ने पूरे भारत को एक मजबूत ट्रू 5G नेटवर्क से कवर कर लिया है और ये सब कंपनी की डेडलाइन दिसंबर 2023 से पहले पूरा हो गया है. जियो के चेयरमैन, आकाश ने कहा कि भारत के संपूर्ण 5G डिप्लॉयमेंट में जियो की हिस्सेदारी 85% की है और हम हर 10 सेकंड में एक 5G सेल तैनात कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

WhatsApp Channel आपका भी है तो जान लीजिये ये अपडेट, फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कंपनी ला रही ये फीचर्स

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button