Jogira Sara Ra Ra Box Office Collection Day 6 Nawazuddin Siddiqui Neha Sharma Fast X Box Office Collection Day 14 Vin Diesel Film

Box Office Collection: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा स्टारर फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है. फिल्म को पहले दिन से ही दर्शकों का बेहद खराब रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म रिलीज के 6 दिन होने के बाद भी 2 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाई है. वहीं विन डीजल की हॉलीवुड फिल्म फास्ट एक्स 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
‘जोगीरा सारा रा रा’ ने 6ठे दिन कितनी कमाई की?
‘जोगीरा सारा रा रा’ का बॉक्स ऑफिस पर बेहद बुरा हाल है. फिल्म को ओपनिंग डे से ही दर्शकों ने नकार दिया और इस कॉमेडी ड्रामा को सिनेमाघरों में बेहद कम फुटफॉल मिला. जहां तक कमाई की बात है तो नवाजुद्दीन स्टारर फिल्म ने अपनी रीलीज के पहले दिन 35 लाख का कारोबार किया था. उसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में मामूली उछाल भी आया लेकिन तब से ‘जोगीरा सारा रा रा’ की के कलेक्शन गिरावट जारी है. वहीं अब फिल्म की छठे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जोगीरा सारा रा रा’ ने अपनी रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार को 22 लाख की अनुमानित कमाई की है. जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन महज 1.95 करोड़ रुपये हो पाया है.
फास्ट एक्स 100 करोड़ के कल्ब में हुई शामिल
हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस का 10वां पार्ट फास्ट एक्स हाल ही में रिलीज हुआ था. फिल्म के 9 पार्ट को ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला था और 10वें पार्ट भी इंडिया में गर्दा उड़ा रहा है. इसी के साथ विन डीजल स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी कर रही है. फिल्म की कमाई की बात करे तो इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12.5 करोड़ का कारोबार किया था. इसके बाद दूसरे दिन 13.6 करोड़ कमाए, तीसरे दिन 16.02 करोड़. चौथे दिन 17.45 करोड़, पांचवें दिन 6 करोड़, छठे दिन 2.75 करोड़, सातवें दिन 4.75 करोड़, आठवें दिन 4 करोड़, नौवें दिन 3 करोड़, 10वें दिन 3.50 करोड़, 11वें दिन 5.45 करोड़, 12वें दिन 2.22 करोड़, 13वें दिन 2.20 करोड़ की कमाई की थी.
वहीं अब इसके 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 14वें दिन 2 करोड़ की अनुमानित कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 100.15 करोड़ रुपये हो गया है.
ये भी पढ़ें:-बप्पी लहरी के बेटे बप्पा बने दूसरी बार पापा, फैमिली ने माना ‘बप्पी इज बैक’