मनोरंजन

John Abraham Reveals He Inspired By Salman Khan And Sylvester Stallone Body Fitness Read Here

John Abraham On Salman Khan Fitness: हिंदी सिनेमा के दो दमदार और फिटेस्ट एक्टर की चर्चा की जाए तो उसमें सलमान खान और जॉन अब्राहम (John Abraham) का नाम जरूर शामिल होगा. अपनी फिटनेस के लिए सलमान खान और जॉन अब्राहम का दुनिया भर में जाना जाता है. लेकिन एक बार जॉन अब्राहम ने सलमान खान (Salman Khan) की बॉडी की लेकर खुलकर बात की थी. साथ ही जॉन अब्राहम ने ये भी बताया था कि वो किसे अपना फिटनेस आइकॉन मानते हैं. 

सलमान की फिटनेस पर बोले जॉन

साल 2010 में जॉन अब्राहम ने रजत शर्मा के फेमस शो आपकी अदालत में शिरकत की. अपनी फिल्म झूठा ही सही के प्रमोशन के लिए जॉन अब्राहम इस शो में पहुंचे थे. इस दौरान जॉन अब्राहम ने उनकी सॉलिड फिटनेस को लेकर सवाल पूछा गया कि वह किसे अपना फिटनेस आइकॉन मानते हैं और बॉडी बिल्डिंग का क्रेज उन्हें कैसे हुआ. इस पर जॉन अब्राहम ने बताया है कि-

इंडिया में 90 प्रतिशत लड़के सलमान खान की बॉडी से इंस्पायर होकर जिम जाते हैं. वो एक आइडल हैं सबके लिए, मैं हॉलीवुड सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टैलोन को अपना फिटनेस आइडल मानता हूं, क्योंकि उस समय फिल्म रॉकी आई थी. जिसके बाद मुझे लगा कि यार मेरे को इस तरह की बॉडी चाहिए. इस तरह जॉन ने सलमान खान और स्टैलोन की शानदार फिजिक को लेकर अपने दिल की बात कही है. 

सलमान और जॉन अब्राहम ने साथ में की फिल्म

यूं तो सलमान खान (Salman Khan) और जॉन अब्राहम बहुत कम मौकों पर एक साथ नजर आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान और जॉन एक साथ एक फिल्म भी कर चुके हैं, जिसका नाम ‘बाबुल’ है. जी हां साल 2006 में सलमान खान और जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर फिल्म बाबुल (Baabul) सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. सलमान और जॉन के अलावा इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी लीड रोल में मौजूद रहीं.

यह भी पढ़ें- जिया खान केस में बरी होने के बाद Sooraj Pancholi पहुंचे दिल्ली, गुरुद्वारा बंगला साहिब में माथा टेक लगाई अरदास

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button