मनोरंजन

Juhi Chawla Rejected Dil To Pagal Hai Offer Because Of Madhuri Dixit Said Me Ego Came In The Way | माधुरी दीक्षित की वजह से इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने ठुकराया था ‘दिल तो पागल’ है का ऑफर, बोलीं

Juhi Chawla Rejected Dil To Pagal Hai Movie: 90’s के फिल्मों और गानों के साथ-साथ इस दशक की हीरोइनों की कैट फाइट भी मशहूर हुआ करती थी. इस कैट फाइट के चक्कर में कई मशहूर अभिनेत्रियों ने अपना नुकसान करवाया है, जिसका पछतावा उन्हें आज तक है. बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला के साथ ऐसा ही कुछ हुआ था. जी हां, यशराज की सुपरहिट फिल्म ‘दिल तो पागल है’ जूही चावला को ऑफर हुई थी, जिसे करने से उन्होंने मना कर दिया था. उन्होंने माधुरी दीक्षित की वजह से यह फिल्म नहीं की थी. क्या थी इसके पीछे की वजह, आइए जानते हैं. 

जूही चावला ने ठुकराया ऑफर 
जूही चावला ‘दिल तो पागल है’ में मिले ऑफर और रोल ठुकराने की बात को खुद एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं. जूही ने इस बात का खुलासा जूम को दिए इंटरव्यू में किया था. जूही ने कहा था कि उन्हें इस फिल्म में करिश्मा वाला रोल ऑफर हुआ था. वे माधुरी के साथ कंपटीशन नहीं करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने रोल रिजेक्ट कर दिया. जूम टीवी से बातचीत में जूही ने कहा था, “मेरी और माधुरी के करियर की शुरुआत 80 के दशक में एक साथ हुई थी. इसके बाद से ही हम दोनों के बीच तुलना होने लगी थी”. 


जूही आगे कहती हैं, “डर फिल्म के बाद यश चोपड़ा जी दिल तो पागल है बनाने वाले थे. इस फिल्म में वह माधुरी के साथ काम करना चाहते थे. उन्होंने मुझसे कहा कि तुम दूसरा रोल करो. यश चोपड़ा जी की बात सुनकर मेरे अंदर असुरक्षा की भावना आ गई. इसके अलावा मेरा ईगो बीच में आ गया. मैंने मना कर दिया”. फिल्म में निशा का रोल बाद में मनीषा कोइराला और उर्मिला मातोंडकर को भी ऑफर हुआ, जिसे करने से उन्होंने भी मना कर दिया. आखिरकार बाद में यह रोल करिश्मा की झोली में आया. बात करें माधुरी और जूही की तो उन्हें फिल्म ‘गुलाब गैंग’ में साथ देखा गया है.

ये भी पढ़ें:

Rani Mukerji On Career: एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं रानी मुखर्जी, खुद बताया फिल्मों में क्यों रखना पड़ा कदम



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button