Junaid Khan auditioned for Laal Singh Chaddha said would not have got Maharaj if were not Aamir Khan son

Junaid Khan News: आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है. वो नेटफ्लिक्स की फिल्म महाराज में लीड रोल में दिखे थे. इस फिल्म की काफी चर्चा हुई. अब हाल ही में जुनैद खान ने इस फिल्म और ऑडिशन को लेकर बातचीत की.
जुनैद खान ने दिए थे ऑडिशन
NDTV के शो में जुनैद खान ने लाल सिंह चड्ढा के ऑडिशन को लेकर कहा, ‘कभी कभी कुछ पार्ट आपको मिलते हैं कुछ नहीं मिलते. ये सच है कि महाराज के पहले मैंने कुछ ऑडिशन दिए थे. वो नहीं हुए उस वक्त. पापा लाल सिंह चड्ढा के ऑडिशन के बारे में बात कर चुके हैं, तो मैं हां कह सकता हूं. जब मैंने टेस्ट किया था तब पापा को टेस्ट काफी पसंद आया था पर फिल्म के साथ था कि आप एक नए एक्टर के साथ वो फिल्म नहीं बना पाओगे. इसीलिए मुझे नहीं मौका मिला वो फिल्म करने का. ‘
आगे उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं ये स्वीकार करूंगा कि अगर मैं आमिर खान का बेटा न होता तो मुझे शायद महाराज नहीं मिलती.’
फिल्म में नजर आई थी ये कास्ट
फिल्म महाराज की बात करें तो इसे सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया और YRF एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया. फिल्म में जयदीप अहलावत, शालिनी पांडे और शरवरी वाघ अहम रोल में थे. फिल्म के गाने भी काफी चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म विवादों में भी घिरी रही थी.
इस फिल्म में नजर आएंगे जुनैद खान
अब जुनैद एक्ट्रेस सई पल्लवी संग नई फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म का टेंटेटिव टाइटल एक दिन है. ये फिल्म दो पार्ट में होगी. फिल्म का पहला पार्ट अप्रैल में कंप्लीट हो गया है. फिल्म में जुनैद और सई का रोमांस देखने को मिलेगा. फिल्म की अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- ‘सब कुछ होते हुए भी तन्हा हैं….’ शादी के दो-तीन साल बाद ही पत्नी से अलग हो गए थे कैलाश खेर