मनोरंजन

Mukesh Bhatt made these bollywood stars career like kangana ranaut emraan hashmi esha gupta

Mukesh Bhatt made Stars: मुंबई नगरी में हर दिन सैकड़ों लोग फिल्मी करियर बनाने पहुंचते हैं. लेकिन हर किसी को सही मौका ना मिल पाने के कारण इंडस्ट्री में जगह नहीं मिल पाती. वहीं कुछ सितारे ऐसे हैं जिन्हें स्टारकिड होने का फायदा मिल जाता है तो कुछ बाहरी लोगों को भी किस्मत अच्छी होने के कारण इंडस्ट्री में जगह मिल जाती है. ऐसे ही एक फिल्ममेकर हैं मुकेश भट्ट जिन्होंने कई न्यूकमर को मौका दिया.

2000’s के दौर में मुकेश भट्ट ने कई सारे नये कलाकारों को फिल्मों में काम किया. मुकेश भट्ट के निर्देशन में फिल्मों में ‘आशिकी’, ‘जन्नत’, ‘सड़क’ और ‘राज’ है. उन्होंने इंडस्ट्री को कई सारी हिट फिल्में भी दी हैं.

मुकेश भट्ट ने दिया कई सितारों को मौका

मुकेश भट्ट ने अपनी फिल्मों में कई नये कलाकारों को ब्रेक दिया और रातोंरात स्टार बना दिया. फिल्में हिट हुईं और सितारों को नाम भी मिला. उन स्टार्स में किन-किन सितारों का नाम शामिल है चलिए बताते हैं.


इमरान हाशमी

साल 2003 में आई फिल्म फुटपाथ से इमरान हाशमी ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था जबकि फिल्म को प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट और महेश भट्ट ने किया था. हालांकि, इमरान को यहां से शुरुआत मिली थी, उनकी पहली हिट फिल्म मर्डर थी.


कंगना रनौत

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की तरफ से कंगना रनौत मंडी से सांसद बनीं हैं. कंगना फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्री हैं और उन्होंने साल 2006 में आई फिल्म गैंगस्टर से अपने करियर की शुरुआत की थी. पहली ही फिल्म से कंगना हिट हुईं और इसके बाद अलग-अलग फिल्ममेकर्स के साथ उन्होंने काम किया.


ईशा गुप्ता

फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमर्स एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने भी भट्ट कैंप से ही बॉलीवुड एंट्री की थी. ईशा ने फिल्म जन्नत 2 से डेब्यू किया था और इसके बाद कई हिंदी फिल्मों में नजर आईं.

बता दें, भट्ट कैंप में 80’s के दशक से ही न्यूकमर्स को मौका देने का प्रावधान है. मुकेश भट्ट और महेश भट्ट ने मिलकर कई नये कलाकारों को काम दिया जिनमें से कई आज भी हिट हैं तो कई गुमनामी की जिंदगी काट रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कभी घरों में मांजे बर्तन, फिर झेला पति का टॉर्चर…आज सोशल मीडिया से लाखों कमाती हैं वर्षा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button