मनोरंजन

Kabhi Main Kabhi Tum finale release date hania amir and fahad mustafa show theatrical screening the final episode

Kabhi Main Kabhi Tum: पाकिस्तानी ड्रामा ‘कभी मैं कभी तुम’ सुपरहिट शो बन गया है. शो को न सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि इंडिया में भी बहुत प्यार मिल रहा है. शो के अब तक 32 एपिसोड आ चुके हैं और जल्द ही अब शो का आखिरी एपिसोड होगा. इस वक्त शो की कहानी अपने पीक पर है और फैंस को पूरे इमोशन्स के साथ जुड़े हुए है.

थिएटर में आएगा आखिरी एपिसोड

इसी बीच खबरें हैं कि शो का आखिरी एपिसोड थिएटर में रिलीज होगा. डेलीटाइम्स के मुताबिक, शो का आखिरी एपिसोड 5 नवंबर 2024 को थिएटर में दिखाया जाएगा. वहीं इंटरनेशनल ऑडियंस के लिए एपिसोड यूट्यूब पर उपलब्ध होगा. भारत में भी इस शो की खूब चर्चा है. सोशल मीडिया और रील्स में शो के वीडियोज देखने को मिल रहे हैं. 

क्या चल रही शो की कहानी?

बता दें कि शो में शरजीना और मुस्तफा की कहानी दिखाई जा रही है. शो में दिखाया कैसे दोनों की शादी होती है और फिर उनके बीच प्यार बढ़ता है और गहरा होता है.


शो में प्यार के 7 स्टेज दिलकशी, उंसियत, मोहब्बत, अकीदत, इबादत, जुनून और मौत दिखाए जा रहे हैं. शो अब आखिरी स्टेज मौत पर पहुंच गया है. शो में शरजीना के बच्चे की मौत हो गई है और शरजीना की हालत खतरे में है. वहीं सोशल मीडिया पर ऐसी भी चर्चा है कि आखिरी में दिखाया जाएगा कि शरजीना की मौत हो जाएगी. फैंस इस दर्दनाक एंडिंग के लिए तैयार नहीं है. फैंस का कहना है उन्हें हैप्पी एंडिंग चाहिए. वो शरजीना और मुस्तफा को एक साथ देखना चाहते हैं.

शो सोमवार और मंगलवार को रात 8 बजे रिलीज होता है. शो के करंट एपिसोड ने फैंस को बहुत इमोशनल किया है. अब आने वाले एपिसोड में मुस्तफा का इमोशनल ब्रेकडाउन दिखेगा.

बता दें कि हानिया आमिर और फहद मुस्तफा दोनों ही पाकिस्तान के बड़े स्टार हैं. दोनों की लव कैमिस्ट्री ने फैंस को खूब एंटरटेन किया है.

ये भी पढ़ें- ‘सेहत से बड़ा कोई धन नहीं’, धनतेरस पर बोले अक्षय कुमार- फिटनेस को लेकर PM Modi की बात सुने

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button