why rashid khan did not bowl 4 overs against mumbai indians gujarat titans captain shubman gill reveals reason ipl 2025

Shubman Gill on Rashid Khan Bowling: IPL 2025 के नौवें मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हरा दिया था. राशिद खान, गुजरात के सबसे मेन गेंदबाजों में से एक हैं और आमतौर पर प्रत्येक मैच में पूरे 4 ओवर का स्पेल करते हैं. मगर मुंबई के खिलाफ मैच में उन्होंने सिर्फ 2 ओवर बॉलिंग की, जिनमें उन्होंने 10 रन दिए थे. इसके बावजूद कप्तान शुभमन गिल ने उनसे पूरे चार ओवर नहीं करवाए. अब खुद कप्तान गिल ने इस राज से पर्दा उठाया है.
राशिद खान को क्यों रोक दिया?
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में शुभमन गिल ने बताया कि वो डेथ ओवरों में राशिद खान से गेंदबाजी करवाना चाहते थे. गिल ने अपना फैसला इसलिए बदल दिया क्योंकि तेज गेंदबाज बहुत शानदार बॉलिंग कर रहे थे. गिल ने कहा, “यह शायद पहली बार था जब राशिद खान ने अपने स्पेल के पूरे 4 ओवर नहीं किए. मैं उनसे डेथ ओवरों में गेंदबाजी करवाना चाहता था, लेकिन मुझे लगा कि तेज गेंदबाज काफी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे थे.”
सिराज ने किया था रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड
गुजरात टाइटंस की ओर से काफी बढ़िया बैटिंग हुई, टीम ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 196 रन लगा दिए थे. जब मुंबई इंडियंस लक्ष्य का पीछा करने आई तो पहले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया था. सिराज यहीं नहीं रुके, उन्होंने रोहित के जोड़ीदार रायन रिकेल्टन को भी 6 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया था.
गुजरात के तेज गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा सबसे अधिक प्रभावशाली साबित हुए. सिराज और कृष्णा ने दो-दो विकेट लिए, वहीं ईशांत शर्मा ने भी काफी बढ़िया गेंदबाजी की. ईशांत विकेट तो नहीं ले पाए, लेकिन 2 ओवरों में सिर्फ 17 रन दिए. टीम के चौथे तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा महंगे साबित हुए, जिन्होंने 4 ओवर में 42 रन लुटाए लेकिन साथ ही एक विकेट भी लिया.
यह भी पढ़ें: