Kajol Says Nysa Devgn To Take Solo Photos On NMACC Launch Event She Refuses Video Viral

NMACC Launch Event: नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट का दूसरा दिन काफी चर्चा में रहा. इसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सितारों ने जमकर ग्लैमर का तड़का लगाया. अब इस इवेंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें काजोल बेटी न्यासा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. लेकिन फोटोज क्लिक करने के दौरान काजोल और न्यासा के बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसकी इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है.
न्यासा ने मां काजोल की बात मानने से किया इनकार
वीडियो में देखा जा सकता है कि काजोल और उनकी बेटी न्यासा सज धजकर अंबानी परिवार के इवेंट में पहुंची हैं. इस दौरान काजोल व्हाइट एम्ब्रॉइडरेड सूट में बेहद ग्लैमस लग रही हैं. वहीं, बेटी न्यासा सिल्वर आउटफिट में स्टनिंग नजर आ रही हैं. दोनों रेड कार्पेट पर साथ में पोज देते हैं. इसके बाद काजोल न्यासा से सोलो फोटो क्लिक करवाने के लिए कहती हैं, लेकिन वह मना कर देती हैं और स्टेज से चली जाती हैं. इसके बाद काजोल थोड़ी अपसेट नजर आती हैं.
रेखा ने इवेंट में न्यासा को गले लगाया
इसके बाद काजोल बेटी न्यासा को रेखा से इंट्रोड्यूस करवाती हैं. रेखा न्यासा को गले से लगाती हैं. इसके बाद तीनों कैमरे के सामने पोज देकर फोटोज क्लिक करवाती हैं. इस दौरान रेखा ग्रीन कलर की कांजीवरम साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने अपने ग्रेसफुल लुक से इवेंट में महफिल लूट ली थी.
न्यासा के ट्रांसफॉर्मेशन पर काजोल ने कही ये बात
काजोल ने हाल ही में बेटी न्यासा की पॉपुलैरिटी और ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर बात की थी. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान काजोल ने कहा, ”मुझे उस पर गर्व है. मुझे अच्छा लगता है वह वह जहां भी जाती है तो खुद को गरिमा के साथ पेश करती है. मैं बस इतना कह सकती हूं कि वह 19 साल की है और लाइफ को एंजॉय कर रही है. जो उसे करने का पूरा अधिकार है. जो भी वह करना चाहती है उसके लिए मैं उसे हमेशा सपोर्ट करूंगी.”
यह भी पढ़ें-NMACC Event: एक फ्रेम में दिखे पठान-टाइगर, हॉलीवुड स्टार्स के साथ यूं दिए पोज, इवेंट की अनसीन फोटोज़ वायरल