मनोरंजन

Kajol scolds people who wearing shoes during Durga Puja 2024 video goes viral | Durga Puja 2024: जूते पहनकर पंडाल में पहुंचे लोगों पर भड़की काजोल, बोलीं

Kajol Viral Video: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस काजोल (Kajol) मां दुर्गा की बहुत बड़ी भक्त हैं. इसलिए हर साल एक्ट्रेस नवरात्रि के दौरान दुर्गा पूजा का आयोजन करती हैं. इसके लिए एक्ट्रेस जुहू में एक बहुत बड़ा पंडाल लगवाती हैं. जिसमें बी-टाउन के बड़े-बड़े सेलेब्स दर्शन करने पहुंचते हैं. अब इस पंडाल से एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो कुछ लोगों पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं. जानिए क्या है वजह…..

दुर्गा पूजा में मेहमानों पर भड़कीं काजोल

दरअसल काजोल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस दुर्गा पूजा के पंडाल में आए लोगों पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस माइक पर चिल्लाती हुई दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस उन लोगों पर गुस्सा हो रही हैं. जो पंडाल में जूते पहनकर पहुचे हैं. वीडियो में चिल्लाते हुए काजोल ये कह रही हैं कि, ‘साइड हो जाइए, आपके जूते हैं, हैलो, हैलो, नो शूज प्लीज..’


जूते पहनकर पंडाल में आने वाले लोगों पर लगाई फटकार

वीडियो में काजोल आगे माइक से कहती हैं कि अरे हर कोई जो जूते पहना हुआ है, वहां से दूर हट जाइए. आप सबको कहना चाहूंगी कि थोड़ी इज्जत रखिए, ये पूजा है. इसके बाद एक्ट्रेस गुस्से में वहां से निकल जाती है.

दर्शन के लिए पहुंचे ये स्टार्स

बता दें कि काजोल सालों से दुर्गा पूजा का पंडाल लगा रही हैं. उनका ये पंडाल नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा के नाम से जाना जाता है. हालांकि, इस साल काजोल और रानी मुखर्जी ने साथ मिलकर जुहू में एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय के पास दुर्गा पूजा पंडाल लगाया हुआ है. जिसमें अभी तक रानी मुखर्जी, अजय देवगन, रणबीर कपूर , आलिया भटट्, जया बच्चन और श्वेता बच्चन जैसे स्टार्स पहुंच चुक हैं.

बता करें अजय देवगन की एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसका हाल ही में ट्रेलर लॉन्च किया गया है. फिल्म में उनके साथ करीना कपूर, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार जैसे सितारे नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें-

82 साल के हुए अमिताभ बच्चन, बधाई देने जलसा के बाहर पहुंची फैंस की भीड़, एक्टर ने किया शुक्रिया अदा

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button