मनोरंजन

Kajol Wishes Sister In Law Neelam Devgan Gandhi On Her Birthday

Kajol wishes sister-in-law Neelam: बॉलीवुड एक्टर्स काजोल (Kajol) और अजय देवगन (Ajay Devgn) पिछले 23 सालों से खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं. दोनों के दो बच्चे युग देवगन और निसा देवगन हैं. काजोल का रिश्ता अपने सुसराल वालों से भी काफी अच्छा है. वह अपनी सास और ननद नीलम देवगन गांधी के भी बहुत करीब मानी जाती हैं. काजोल अक्सर अपने परिवार के सदस्यों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर करती हैं.

काजोल ने अपनी ननद के लिखा खूबसूरत पोस्ट

बुधवार को अजय देवगन की बहन नीलम देवगन गांधी का जन्मदिन था. काजोल ने इस मौके पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में नीलम संग तस्वीर शेयर करते हुए उनके लिए कुछ लाइन लिखी. उन्होंने लिखा- ”इस शानदार महिला को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. आपका यह साल बहुत अच्छा हो और आपकी जिंदगी अच्छी चीजों से भरी रहे.”

ससुराल वालों संग काजोल का रिश्ता

काजोल अपने ससुराल वालों का कोई भी खास दिन मनाने से नहीं चूकतीं. वह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बर्थडे सेलिब्रेशन या त्योहारों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपने घर की लोहड़ी सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. उन्होंने अपनी, अपने बेटे युग, नीलम और नीलम के बेटे दानिश की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- “Mamas and babies and happies… #happylohri everyone!” उन्होंने अपनी सास वीना देवगन के साथ भी तस्वीर शेयर की थी.


काजोल-अजय की लव स्टोरी

काजोल और अजय देवगन दोनों ही 90 के दशक के सुपरस्टार थे. दोनों ने कुछ साल के अफेयर के बाद 24 फरवरी, 1999 को शादी कर ली थी. दोनों की पर्सनैलिटी में काफी अतंर है. अजय ज्यादातर शांत रहते हैं तो वहीं काजोल का स्वभाव थोड़ा बबली किस्म का है. दोनों की शादी के वक्त कइयों ने यह कयास लगाया था कि इनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगी क्योंकि इनके स्वभाव में बहुत अंतर है. लेकिन, काजोल और अजय ने सबको दिखा दिया कि अगर रिश्ते में प्यार हो तो कोई भी चीज आड़े नहीं आती है.

यह भी पढ़ें:

BB OTT 2: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की क्या होगी थीम, कैसा होगा इस बार सेट? जानिए सब कुछ



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button