Tiger 3 Know Arijit Singh Salman Khan Famous Fight 2014 Award Show Salman Mocked Him

Salman Khan Arijit Singh Fight: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान से पिछले लंबे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करते आ रहे हैं. वहीं आज की तारीख में भी इंडिस्ट्री में उनके नाम का डंका बजता है. ऐसे में भाईजान से पंगा लेना बहुतों को महंगा पड़ चुका है.
इस बात में कोई शक नहीं है कि जिन जिन सेलेब्स ने सलमान खान के पंगा लिया है, उनका करियर डूब चुका है. वहीं इस लिस्ट में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह का भी नाम शामिल है. साल 2014 के समय से एक अवॉर्ड शो के दौरान दोनों के बीच कुछ ऐसी बात हो गई कि सलमान खान ने उनसे बदला लेने का फैसला ले लिया.
जब अरिजीत सिंह ने ले लिया था सलमान खान से पंगा
हुआ यूं कि सलमान खान एक अवॉर्ड शो होस्ट कर रहे थे. इस दौरान अरिजीत को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिलता है. वहीं जैसे ही वह अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंचते हैं, सलमान खान सभी के सामने उनका मजाक मजाक बना देते हैं. दरअसल, इस अवॉर्ड शो में अरिजीत सिंपल कपड़े और चप्पल में आए थे. वहीं जैसे ही सलमान खान की नजर उनके चप्पल पर पड़ी, तो उन्होंने कहा कि ‘सो रहे थे क्या..’ इसका जवाब देते हुए जब अरिजीत ने कहा कि ‘आप लोगों ने सूला दिया.’ तो ये सुनते ही सलमान ऊनपर जोड़ से चिल्ला पड़े. फिर बाद में उन्होंने कहा कि ‘मजाक कर रहा हूं’
जब सलमान ने अरिजीत को फिल्म से दिखाया था बाहर का रास्ता
इसके बाद से ही दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये भी बताया गया कि सलमान खान ने अपनी फिल्म सुल्तान से अरिजीत के गाने को हटा दिया था. इसके बाद से सलमान की किसी भी फिल्म में अरिजीत ने गाना नहीं गाया.
बार-बार माफी मांगने पर भी सलमान ने नहीं किया था माफ
वहीं जब अरिजीत सिंह को अपनी गलती का अहसास हुआ तो बहुत देर हो चुकी थी. सूत्रों के अनुसार, उन्होंन सलमान से कई बार माफी भी मांगी, लेकिन सुपरस्टार उन्हें माफ करने के मूड में बिल्कुल नहीं थे.
अरिजीत ने गाना सलमान खान के लिए गाना
हांलाकि, अब दोनों के बीच के विवाद खत्म हो चुका है. आज ही सलमान खान ने अपनी मचअवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ के गाने ‘लेकर प्रभु का नाम’ का पहला लुक जारी किया है. इसे शेयर करते हुए सलमान ने अरिजीत सिंह को टैग भी किया है. बा दें कि सलमान खान का ये गाना उन्होंने ही गाना है.