मनोरंजन

Saif Ali Khan Assault Case Trial Likely To Begin From June Shakeel Ladak Also Among Accused Details Inside

Saif Ali Khan Assault Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और दो अन्य लोगों द्वारा मुंबई के एक होटल में दक्षिण अफ्रीकी कारोबारी और उसके ससुर से कथित मारपीट की घटना के 11 साल बाद इसकी सुनवाई अगले महीने से शुरू होने की संभावना है. एस्प्लेनेड अदालत के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने 24 अप्रैल को सैफ अली खान और शकील लड़ाक, बिलाल अमरोही के खिलाफ आरोप तय किए थे. अदालत ने इस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए गवाहों को भी पेश होने के वास्ते समन जारी किए हैं, जिससे सुनवाई का रास्ता खुल गया है. इस मामले में 15 जून से सुनवाई शुरू हो सकती है. 

क्या है मामला?

कारोबारी इकबाल मीर शर्मा ने 22 फरवरी 2012 को ताज होटल के वसाबी रेस्त्रां में कथित झगड़े के बाद एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. बाद में तीनों आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया था. घटना के वक्त सैफ अली खान अपनी पत्नी और एक्ट्रेस करीना कूपर खान, उनकी बहन करिश्मा कपूर, एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान, अमृता अरोड़ा और कुछ अन्य दोस्तों के साथ थे.

दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर लगाए ये आरोप

पुलिस के अनुसार, जब कारोबारी  इकबाल मीर शर्मा ने एक्टर और उनके फ्रेंड्स को जोर-जोर से बोलने का विरोध किया तो सैफ अली खान ने कथित तौर पर उन्हें धमकी दी और उनकी नाक पर मुक्का मार दिया था, जिसके कारण उसमें ‘फ्रैक्चर’ आ गया. प्रवासी भारतीय कारोबारी ने सैफ और उनके मित्रों पर उनके ससुर रमन पटेल से भी मारपीट करने का आरेाप लगाया था. वहीं, सैफ अली खान ने कहा कि शर्मा ने उकसावे वाली टिप्पणियां की थीं और उनके साथ आई महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसके कारण झगड़ा हुआ.

पुलिस ने इस मामले में 21 दिसंबर 2012 को आरोप-पत्र दाखिल किया था. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और उनके दो दोस्तों को भारतीय दंड संहिता की धारा 325 और धारा 34 के तहत आरोपित किया गया है. 

यह भी पढ़ें-‘मदर्स डे’ के मौके पर Ram Charan की पत्नी उपासना ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, मां बनने के अपने फैसले पर कही ये बात

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button