Kalki 2898 AD pre release event pregnant deepika padukone prabhas amitabh bachchan kama haasan know details

Kalki 2898 AD Event: भारतीय सिनेमा की महाबजट फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर एक इवेंट मुंबई में रखा गया. इस दौरान पूरी स्टारकास्ट इवेंट में नजर आई लेकिन इवेंट की पूरी लाइमलाइट दीपिका पादुकोण ने लूट ली.
ऐसा इसलिए क्योंकि दीपिका प्रेग्नेंट हैं और वो बेबी बंप के साथ इवेंट में आईं जो चर्चा का विषय बना.
फिल्म कल्कि 2898 एडी 27 जून को रिलीज होगी और उससे पहले एक इवेंट रखा गया. इस दौरान फिल्म के लीड एक्टर प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन ब्लैक ड्रेस में नजर आए. तो वहीं इसका हिस्सा एक्टर राणा दग्गुबाती भी बने. अमिताभ बच्चन ने जब इवेंट में एंट्री की तो फैंस ने उनकी हूटिंग भी की.
बिग बी ने प्रभास संग की मस्ती
इवेंट के दौरान जब दीपिका पादुकोण स्टेज से उतर रही थी तो प्रभास ने उन्हें सहारा दिया और उनका हाथ थामा. तब ही अमिताभ बच्चन ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया और उनके कान में कुछ कहने लगे. इसके बाद बिग बी मुस्कुराते हुए चले गए. तो वहीं प्रभास भी हंसने लगे.
जब प्रभास छूने लगे बिग के पैर
इवेंट में प्रभास ने खुलासा किया कि सेट पर वे अमिताभ बच्चन के पैर छूने वाले थे लेकिन बिग बी ने उन्हें रोक लिया था. अमिताभ ने उनसे कहा था कि, ”अगर आप मेरे पैर छूएंगे, तो मैं आपके पैर छूऊंगा.”
प्रभास बोले- स्ट्रेस में हूं
प्रभास से सवाल किया गया कि बाहुबली के लिए जब वे पहली बार मुंबई आए थे तब से लेकर अब तक क्या बदलाव हुआ है. एक्टर ने कहा कि, ”मुझे लगता है कि मैं उतना ही स्ट्रेस में हूं जितना मैं तब था. मीडिया बहुत प्यारा था.”
क्या तेलुगु में और फिल्में करेंगी दीपिका
कल्कि के इवेंट के दौरान दीपिक पादुकोण से सवाल किया गया कि क्या वे तेलुगु सिनेमा में और भी फिल्में करेंगी. इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि, ”अगर फैंस मुझे पसंद करेंगे तो जरूर.”
बिग बी ने बताया कल्कि में काम करने का एक्सपीरियंस
अमिताभ बच्चन ने कल्कि में काम करने के एक्सपीरियंस पर बात की. उन्होंने कहा कि, ”इस फिल्म में काम करना बहुत सम्मान की बात है. ऐसे सेटअप में काम करना वास्तव में एक अद्भुत अनुभव रहा है जो हमने अपने करियर में जो किया है उससे कहीं आगे है.”
कमल हासन बोले- सरप्राइज्ड था और हूं
वहीं कल्कि में निगेटव रोल में नजर आने वाले मशहूर एक्टर कमल हासन ने फिल्म में कमा करने क लेकर कहा कि, ”मैं शुरुआत करने के लिए उत्सुक था. मैं तब सरप्राइज्ड था और अब मैं सरप्राइज्ड हूं.”
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi को किसने कहा ‘मोहब्बत की दुकान’? बॉलीवुड सेलेब्स ने दी जन्मदिन की बधाई