kalki 2898 ad who will played lead role in film prabhas or amitabh bachchan know in 5 points
Kalki 2898 AD: साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी नई फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ से धमाका करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में वे अहम रोल निभाते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म का हिस्सा बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन भी हैं. उनकी भी फिल्म में अहम भूमिका है.
कल्कि में कमल हसन और दीपिका पादुकोण भी अहम रोल निभा रहे हैं. हालांकि अगर आपसे कहे कि यह फिल्म प्रभास नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन की फिल्म है, अमिताभ इस फिल्म के असली हीरो है तो क्या आप इस बात को पचा पाएंगे. नीचे हम आपको कुछ पॉइंट्स बता रहे है जिससे यह साबित होता है कि प्रभास नहीं बल्कि बिग बी फिल्म ‘कल्कि’ के असली हीरो है.
स्टारडम में प्रभास से कहीं ज्यादा आगे अमिताभ
प्रभास और अमिताभ बच्चन के स्टारडम की बात करें तो स्टारडम के मामले में अमिताभ बच्चन न सिर्फ प्रभास बल्कि हिन्दुस्तान के सभी फिल्मी कलाकारों से आगे हैं. बॉलीवुड में वे 5 दशक से भी ज्यादा समय से एक्टिव हैं. फिल्मी दुनिया में वे सबसे प्रतिष्ठित और सम्मानित व्यक्तियों में से एक हैं. आज भी फैंस बिग बी को बड़े पर्दे पर देखना पसंद करते हैं.
ओवरसीज में प्रभास से ज्यादा बड़े स्टार हैं बिग बी
कल्कि सिर्फ भारत में ही रिलीज नहीं हो रही है बल्कि इस फिल्म को कुल पांच भाषाओं में दुनियाभर में रिलीज किया जा रहा है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि प्रभास की बाहुबली के बाद विदेशों में भी फैन फॉलोइंग बढ़ी थी. लेकिन बिग बी तो दशकों से विदेशी फैंस के दिलों पर भी राज कर रहे हैं. प्रभास के मुकाबले बिग बी ओवरसीज में ज्यादा बड़े स्टार हैं. इसका फायदा फिल्म को जरूर मिलेगा.
एक्टिंग का इंस्टीट्यूशन हैं अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन को फिल्मी दुनिया में काम करते हुए 54 साल हो गए है. बिग बी से न जाने कितने ही सेलेब्स इंस्पायर हैं और उनके फैन भी हैं. खुद प्रभास भी बिग बी को काफी मानते हैं और उनके क्रेज एवं रुतबे को अच्छे से समझते हैं. बिग बी के पास इस उम्र में भी काम और फेम की कोई कमी नहीं है. जबकि प्रभास की झोली में बाहुबली के बाद से कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं आई है.
कल्कि में बिग बी का अश्वत्थामा के रोल में होना
कल्कि 2898 एडी में प्रभास भैरव नाम के किरदार में नजर आएंगे. तो वहीं बिग बी इस फिल्म में अश्वत्थामा का रोल निभा रहे हैं. फिल्म में कलयुग के अश्वत्थामा की कहानी लोगों को अपनी ओर खींच सकती है. यह फैंस के लिए एक अलग और खास अनुभव होगा.
ट्रेलर में दिखा बिग बी का धाकड़ अंदाज
कल्कि के ट्रेलर को देखने पर दर्शक यह समझ चुके हैं कि फिल्म को सिर्फ प्रभास ही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन भी चलाएंगे. फिल्म में उनका अहम और खास किरदार है. ट्रेलर में उनकी झलक ने फैंस को रोमांच से भर दिया था. ट्रेलर में उनका धाकड़ अंदाज फैंस ने पसंद किया है. इससे यह भी तय है कि फिल्म में उन्हें काफी स्क्रीन स्पेस दिया गया है.