खेल

Watch: Tim David Gets His Wicket’s Revenge By Doing A Run Out Against Hobart Hurricanes In Big Bash League 2022-23 See VIDEO

Tim David’s revenge: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (Big Bash League) में मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) और होबार्ट हरिकेंस (Hobart Hurricanes) के बीच मैच में एक ऐसा वाक़या देखने को मिला, जिसे देख सभी हैरान रह गए. दरअसल, इस मैच में होबार्ट हरिकेंस के बल्लेबाज़ टिम डेविड (Tim David) ने अपने विकेट का बदला ठीक उसी तरह से लिया, जैसे वह खुद आउट होकर पवेलियन लौटे थे. बदले का यह वीडियो बिग बैश लीग के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया गया. cricket.com.au ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, “टिम डेविड को अपना बदला मिल गया.” 

पहली पारी में रन आउट हुए थे टिम डेविड, ऐसे लिया बदला

इस मैच की पहली पारी में होबार्ट हरिकेंस के बल्लेबाज़ टिम डेविड ने रन आउट होकर ही अपना विकेट गंवाया था. उन्हें मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाड़ी टॉम रोजर्स ने डायरेक्ट थ्रो माकर रन आउट किया था. डेविड 7 गेंदों में सिर्फ 1 चौके की मदद से सिर्फ 9 रन ही बनाने में कामयाब हो सके थे. 

मैच की दूसरी पारी में टिम टेविड ने मेलबर्न रेनेगेड्स के मार्कस हैरिस को रन आउट कर अपना बदला पूरा किया. हैरिस 4 गेंदों पर 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे. शेयर किए वीडियो में आप देख सकते हैं कि टिम डेविड ने उन्हें उसी अंदाज़ में डायरेक्ट थ्रो माकर चलता किया, जैसे वो खुद टॉम रोजर्स का शिकार बने थे. इस रन आउठ के बाद डेविड काफी खुश दिखाई दिए. 

news reels

क्या रहा मैच का हाल

मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेले गए इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने 6 विकटे से जीत दर्ज की. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित होबार्ट हरिकेंस ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स ने 18.1 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पूरा कर लिया. इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज़ सैम हार्पर ने 48 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली. 

ये भी पढ़ें…

Team India Selection Committee: चेतन शर्मा को फिर मिली अध्यक्ष की कुर्सी, जानिए चयन समिति में और किसे किसे मिली जगह



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button