मनोरंजन

Kangana Ranaut angry on Bollywood Actors For Endorsing Tobacco | तंबाकू का एड करने वाले बॉलीवुड एक्टर्स पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा

Kangana Ranaut On Bollywood Actors: कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनकी फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म को बैन करने की मांग की याचिका दायर की गई थी जिसकी वजह से इस फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है. इमरजेंसी के रिलीज न हो पाने की वजह से कंगना बहुत गुस्से में हैं. वो फिल्म को लेकर काफी बात भी कर रही हैं और बॉलीवुड को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रही हैं. कंगना हाल ही में तंबाकू का एड करने वाले एक्टर्स पर भड़की हैं.

कंगना ने न्यूज18 के इंडिया चौपाल इवेंट में बॉलीवुड पर निशाना साधा. उन पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया. कंगना ने बॉलीवुड एक्टर्स के काम पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि जब भी अपने देश की पीठ में छुरा घोंपने की बात आती है तो वे हमेशा सबसे आगे रहते हैं.

बॉलीवुड एक्टर्स पर भड़कीं कंगना
कंगना ने कहा- बॉलीवुड ने हमारे देश को खराब कर दिया है. उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. ये एक्टर्स अपनी नेटवर्थ दिखाते हैं और फिर तंबाकू एंडोर्स करते हैं. उनकी क्या मजबूरी थी कि वो स्क्रीन पर तंबाकू चबाने लगे. जब एंटी नेशनल एजेंडा आता है तो ये सब साथ में खड़े हो जाते हैं. वो पैसे के बदले में हमारे देश को धोखा देते हैं. वो इंस्टाग्राम या ट्विटर पर स्टोरी पोस्ट करने के लिए 10 लाख, 5 लाख या उससे भी ज्यादा चार्ज करते हैं.

फिल्म की कंट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी
इमरजेंसी को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई है. इस पर कंगना ने कहा- ये हमारा इतिहास है जिसे जानबूझकर हमसे छुपाया गया था. हमे इसके बारे में नहीं बताया गया था. भले लोगों का जमाना नहीं है. मेरी फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है। इसे सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेशन मिल गया है. 4 इतिहासकारों ने हमारी फिल्म की निगरानी की है. हमारे पास उचित दस्तावेज हैं. मेरी फिल्म में कुछ भी गलत नहीं है. लेकिन कुछ लोग भिंडरावाले को संत, क्रांतिकारी या नेता कहते हैं. उन्होंने फिल्म पर बैन लगाने के लिए याचिकाओं के माध्यम से धमकी दी. मुझे भी धमकियां मिली हैं. पिछली सरकारों ने खालिस्तानियों को आतंकवादी घोषित किया है. वह कोई संत नहीं था जो AK47 लेकर मंदिर में बैठा था.

ये भी पढ़ें: Mohammad Rafi और Dharmendra का एक सुपरहिट गाना और बर्बाद हुआ ‘काका’ का करियर! जाने दिलचस्प किस्सा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button