Kangana Ranaut Childhood Photo movies actress bjp candidate for loksabha election 2024


तस्वीर में नजर आ रही बच्ची ना सिर्फ फिल्मों में कमाल करती हैं बल्कि अब राजनीति में भी कुछ अलग करने के इरादे से उतरी हैं. 23 मार्च 1987 को इस बच्ची का जन्म हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुआ था.

अब तो आप पहचान ही गए होंगे कि ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि कंगना रनौत हैं. जिनके चर्चे इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी हो रहे हैं. फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग हों या राजनीति से जुड़े लोग, हर तरह लोग इनकी बातें कर रहे हैं.
कंगना रनौत बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने बल पर फिल्मों में काम शुरू किया और आज उस मुकाम पर हैं जहां पहुंचने के लिए अक्सर लोग तरसते हैं. कंगना अपनी फिल्मों में बिना किसी बड़े मेल एक्टर को लिए उसे हिट कराने का हौसला रखती हैं.
कंगना रनौत ने ऐसी कई फिल्में की हैं जिनमें उनके काम के चर्चे रहे. उन फिल्मों में ‘तनु वेड्स मनु’ की दोनों पार्ट्स, ‘क्वीन’, ‘मणिकर्णिका’ और ‘तेजस’ जैसी फिल्में हैं. कंगना ने साल 2006 में फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
साल 2018 में कंगना ने अपना प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स है. इस कंपनी के तहत पहली फिल्म ‘मणिकर्णिका’ ही बनी थी जो झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित थी. फिल्म सुपरहिट हुई और इसके बाद इस प्रोडक्शन के तहत कई फिल्में बनीं.
कंगना रनौत ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में ‘कृष 3’, ‘धाकड़’, ‘फैशन’, ‘शूटआउट एट वडाला’, ‘वो लम्हे’, ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’, ‘पंगा’, ‘थलाइवी’ और ‘राज: द मिस्ट्री’ जैसी फिल्में की हैं.
मार्च के महीने में ही बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाने की खबर मीडिया को दी थी. इसके बाद कंगना ने भी सोशल मीडिया पर इसकी फैंस को जानकारी दी.
Published at : 30 Mar 2024 09:36 PM (IST)